‘किंग ऑफ स्विंग’ कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार के जन्मदिन पर जानिये उनके 5 दिलचस्प रिकॉर्ड

Published on: Feb 5, 2019 1:47 pm IST|Updated on: Feb 5, 2019 2:08 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था। भुवी के पिता अक्सर नौकरी की वजह से बाहर रहते थे। जिस कारण उनकी बहन रेखा ने ही उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और उनकी उसमें मदद भी की है।

सचिन को जीरो पर किया आउट

भुवनेश्वर इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया है। रणजी ट्रॉफी साल 2008-09 के फाइनल में उन्होंने सचिन को जीरो पर आउट किया था।

Credit : The Quint

डेब्यू की पहली गेंद पर ही लिया था विकेट

30 दिसंबर 2012 को चेन्नई में खेले गए मैच से भुवनेश्वर ने वनडे करियर का डेब्यू किया था। अपने इस मैच में उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को आउट कर दिया था। भुवनेश्वर ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।

2 बार जीती है पर्पल कैप

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भुवी छठे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 102 मैचों में 120 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वो आईपीएल 2016 और 2017 के संस्करण में पर्पल कैप जीतने वाले यानी की आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे।

Credit : Firstpost

तीनों फॉर्मेट में पहला विकेट बोल्ड से लिया

भुवनेश्वर के नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है। खेल के तीनों प्रारूपों में उनका पहला विकेट बोल्ड से निकला है। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने पाकिस्तान के नासिर जमशेद, वनडे में मोहम्मद हफीज और टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया था।

Credit : ZeeNews

बल्ले से भी जिताया है मैच

भुवी ने गेंद से तो कई बार मैच जिताया है लेकिन वो बल्ले से भी कमाल करने में सक्षम हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक भी मारा हुआ है। भुवी ने सेंट्रल जोन से खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ 128 रन बनाएं थे।

2017 में की थी शादी

Credit : Firstpost

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को मेरठ की ही रहने वाली नूपुर नागर के साथ शादी की थी। आपको बता दें कि नूपुर पेशे से एक इंजीनियर हैं और वो नोएडा में काम करती थी।

Previous Article
Next Article