KXIP vs KKR : अगर Dream 11 कंटेस्ट जीतना चाहते हैं तो जान लें ये 5 दिलचस्प आंकड़ें

Published on: May 3, 2019 4:31 pm IST|Updated on: May 3, 2019 4:37 pm IST

IPL 2019 के 52वें मैच में KXIP vs KKR का मुकाबला होगा. ये मुकाबला KXIP टीम अपने होमग्राउंड में खेलने वाली है. KXIP vs KKR का ये मैच काफी अहम है.

KXIP vs KKR के बीच भिड़ंत 

चूँकि, जो भी टीम आज का मैच हारेगी, वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी.  आपको बता दें, KXIP और KKR के 12 मैचों में दस अंक है. लेकिन, रनरेट के मामले में KKR आगे है.

बहरहाल, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं 5 दिलचस्प आंकड़ों के बारे में. जिसे जानकर आप  Dream 11 कंटेस्ट में लाखों रूपये जीत सकते हैं. तो देर किस बात की, एक नजर उन 5 रिकॉर्ड्स पर.

1 ) क्रिस गेल vs सुनील नरेन

यूनिवर्स बॉस और जादुई स्पिनर का सामना दिलचस्प रहा है. लेकिन,आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा सुनील नरेन का ही भारी लगता है. अब तक गेल ने सुनील की 135 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए हैं. इस दौरान सुनील ने गेल को दो बार आउट किया है.

2) क्रिस लिन vs शमी

क्रिस लिन के लिए काल साबित हुए हैं मोहम्मद शमी. पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने महज 13 गेंदों में ही क्रिस लिन को दो बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

 

KXIP vs KKR Dream11 Hindi Prediction

3) सुनील नरेन vs KXIP

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुनील नरेन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 16 मैचों में उन्होंने कुल 26 विकेट चटकाए हैं.

4) निकोलस पूरन vs सुनील नरेन

इस लड़ाई में निकोलस पूरन बाजी मार ले जाते हैं. पूरन ने सुनील की 22 गेंदों पर 40 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह एक बार भी सुनील नरेन के हाथों आउट नहीं हुए हैं.

5) रन चेज में राहुल बेस्ट 

रन चेज के मामले में केएल राहुल का रिकॉर्ड बेस्ट है. 13 मैचों में 10 हाफ सेंचुरी की मदद से उन्होंने 801 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर किंग्स इलेवन पंजाब टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है. तो आप केएल राहुल को कप्तान बना सकते हैं.

वीडियो देखो और जल्दी से सब्सक्राइब भी कर लो..

https://www.youtube.com/watch?v=SNN0E_lHttw

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article