Published on: Mar 25, 2019 12:36 pm IST|Updated on: Mar 25, 2019 12:54 pm IST
आईपीएल 2019 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होने वाला है. RR vs KXIP के बीच जब भी मुकाबला हुआ है, ज्यादातर रोमांचक हुआ है. पिछले सीजन दोनों टीमों ने अपने घर में जीत हासिल की थी.
मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली थी. तो राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत हासिल की थी. आज जयपुर में राजस्थान और पंजाब की टीमें आईपीएल 2019 का आगाज करने उतरेगी.
रॉयल्स की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. तो वहीं, आर अश्विन पंजाब की कप्तानी करते एक बार फिर दिखेंगे. राजस्थान रॉयल्स में इस बार स्टीव स्मिथ खेलते दिखेंगे. तो पंजाब टीम से सैम करन पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी. खैर, अगर आप Dream 11 Team चुनने जा रहे हैं, तो इन रिकॉर्ड्स पर एक बार नजर जरूर डाल लें.
1) सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आपस में पांच बार भिड़ी है. और हर मौकों पर राजस्थान ने जीत हासिल की है. यानी अब भी पंजाब को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना बाकी है.
2) एंड्रयू टाय के खिलाफ बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी संघर्ष करते दिखे हैं. स्टोक्स ने टाय की छह गेंदें खेले हैं, 5 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं. वहीं, त्रिपाठी ने पांच गेंदों का सामना किया है. तीन रन बनाए हैं और 2 बार आउट हुए हैं.
3) यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को आईपीएल में चार हजार रन पूरे करने के लिए मात्र एक छक्के की दरकार है. गेल ने अब तक 112 मैचों में छह शतकों की मदद से 3994 रन बनाए हैं.
4) आईपीएल इतिहास में 300 छक्कों का जादुई आंकड़ा छूने के लिए गेल को आठ छक्कों की दरकार है. अब तक गेल ने 292 रन सिक्स लगाए हैं.
5) केएल राहुल ने पिछली दो पारियों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 179 रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि राहुल अब तक नाबाद ही रहे हैं. उन्होंने नाबाद 84 और 95 रन बनाए थे.