Published on: Mar 12, 2019 3:37 pm IST|Updated on: Mar 12, 2019 4:29 pm IST
23 मार्च से आईपीएल सीजन 12 का बिगुल बजने जा रहा है. लगभग दो महीनों तक क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ चलेगा. शुरूआती के दो हफ्तों में होने वाले मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू से होने वाला है. यानी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का सामना मौजूदा कप्तान विराट कोहली से होगा.
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, उससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं दोनों टीमों के बीच बने कुछ दिलचस्प आंकड़ों के बारे में, जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
अब तक चेन्नई और बेंगलुरू के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान धोनी की टीम को 15 मुकाबलों में जीत मिली है. तो कोहली सेना को 7 मैचों में. बाकी 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया था. हैरानी की बात ये है कि साल 2014 के बाद से आरसीबी को चेन्नई के खिलाफ जीत ही नहीं मिली है.
1) साल 2012 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. ये दोनों टीमों के बीच अब तक का एक पारी में उच्च स्कोर है.
2) अगले ही साल यानी आईपीएल 2013 में चेन्नई की टीम एक मैच में 82 रन ही बना सकी थी. ये दोनों टीमों के बीच का सबसे न्यूनतम स्कोर है.
3) चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 732 रन बनाए हैं. ये दोनों टीमों के बीच किसी भी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा रन है. कोहली ने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं, ये भी एक रिकॉर्ड है.
4) 2011 के आईपीएल फाइनल में मुरली विजय ने 95 रनों की पारी खेली थी. RCB vs CSK के बीच किसी भी खिलाड़ी का ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
5) आपको जानकर हैरानी होगी कि RCB vs CSK के मैच में अब तक कुल 263 छक्के लगे हैं. जिसमें एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 35 छक्के लगाए हैं.
1) चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के बीच हुए मुकाबलों में एल्बी मोर्केल ने सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल किये हैं.
2) चेन्नई के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 10 रन देकर चार विकेट लिए थे. किसी भी गेंदबाज का ये बेस्ट प्रदर्शन है.
1) इस मामले में धोनी को कोई पछाड़ ही नहीं सकता है. धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 18 शिकार किये हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है.