Published on: Dec 15, 2018 12:01 am IST|Updated on: Dec 15, 2018 10:30 am IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में आज पहले दिन का खेल समाप्त हो गया हैं. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन 19 रन बनाये जबकि पैट कमिंस 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
That's stumps! A shout for lbw on the final ball given not out! Paine (16*) and Cummins (11*) make it to stumps: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/17fL3QQmmW— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
That's stumps! A shout for lbw on the final ball given not out! Paine (16*) and Cummins (11*) make it to stumps: https://t.co/mzWOwn19la #AUSvIND pic.twitter.com/17fL3QQmmW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2018
आपको बता दें पर्थ की वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) की पिच को सबसे तेज पिच माना गया हैं. जिस पर मेजबान टीम के तेज गेंदबाज बड़े से बड़े बल्लेबाजों का गुरूर चकनाचूर कर देते थे.लेकिन विराट बिग्रेड खेलने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य केवल सीरीज को अपने नाम करने का होगा.
पिच पर हरी घास देखकर भारतीय खेमा चिंतित नहीं हुआ, बल्कि इस पर कप्तान कोहली ने कहा “भारत के पास तेज गेंदबाजी में सक्षम आक्रमण है और इसलिए ,हम यहां की जीवंत पिच देखकर चिंतित होने के बजाय रोमांचित हैं.”
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, लसिथ मलिंगा के हाथों में सौंपी कमान