AUS vs WI Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 5, 2019 9:41 pm IST|Updated on: Jun 5, 2019 2:08 pm IST

AUS vs WI Dream11|ऑस्ट्रेलिया बनाम विंडीज|AUS vs WI Match Preview

 

ICC Cricket World CUP 2019 के 10वें मैच में Australia की टीम का आमना सामना Windies से होगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। Australia ने जहां Afghanistan की टीम को 7 विकेट से मात दी थी। वही, Windies ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर Pakistan को 7 विकेट से रौंदा था। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच में भी अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगी।

 

पहले मैच में इस मैदान पर गेंदबाजों ने बरपाया था कहर

Windies की बात की जाए तो टीम ने Pakistan के खिलाफ पहले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। खासतौर पर टीम के गेंदबाजों ने पिच से मिल रहे उछाल का बखूबी फायदा उठाया था।

Oshane Thomas ने महज 5.4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि कप्तान Holder ने 42 रन देकर 3 विकेट झटके थे। Andre Russell ने अपने 3 ओवर में महज 4 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट चटकाए थे।

वही, बल्लेबाजी में Chris Gayle ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। जबकि Nicholas Pooran ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 19 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए थे।

 

जीत के साथ किया है कंगारुओं ने आगाज

Australia ने पहले मैच में Afghanistan को आसानी के साथ 7 विकेट से मात दी थी। Pat Cummins ने बढिया गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि स्पिन गेंदबाज Adam Zampa ने 60 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

बल्लेबाजी में टीम की सलामी जोड़ी David Warner और Aaron Finch ने पिछले मैच में महज 16.2 ओवर में 96 रन जोड़े थे। Warner ने जहां नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, वही, Finch ने 49 गेंदों में 66 रन बनाए थे।

 

Match Details

Venue – Trent Bridge, Nottingham

Date&Time – 6th June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

ट्रेंट ब्रिज के पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। इस मैदान पर जमकर रन बनते है, आखिरी मैच में यहां कुल 682 रन बने थे। लेकिन मौसम के अनुसार मैच के दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिसके चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

AUS vs WI Head to Head

दोनोें ही टीमें विश्व कप में 9 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमे 5 बार  जीत Windies को मिली है, जबकि 4 बार जीत Australia को मिली है। यानि कैरिबियाई टीम का पलडा भारी रहा है।

 

AUS vs WI Team News

Andre Russell पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए थे। लेकिन कप्तान Holder ने उनके इस मैच तक फिट हो जाने की बात कही थी। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गयी है।

Chris Gayle पहले मैच में पीठ दर्द से परेशान नजर आए थे। लेकिन उनके इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है।

Evin Lewis पहले मैच में नहीं खेले थे, इस मैच में भी उनके खेलने को लेकर अभी तक स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है

Australia की टीम ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम अपने प्लेंइग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी।

 

AUS vs WI Playing 11

 

Australia Playing 11

विकेटकीपर: Alex Carey

बल्लेबाज: David Warner, Aaron Finch, Usman Khawaja, Steve Smith

ऑलराउंडर: G Maxwell, M Stoinis

गेंदबाज : P Cummins, M Starc, Adam Zampa, Nathan Coulter Nile

 

Windies Playing 11

विकेटकीपर – Shai Hope

बल्लेबाज – Darren Bravo, Chris Gayle, Shimron Hetymer,

ऑलराउंडर -, Jason Holder, Carlos Braithwaite, (Doubt : Andre Russell)

गेंदबाज – Sheldon Cottrell, Ashley Nurse,Oshane Thomas

 

AUS vs WI SQUAD

Australia Squad – Aaron Finch (captain), David Warner, Usman Khawaja, Steve Smith, Shaun Marsh, Alex Carey, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Pat Cummins, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Kane Richardson

Windies Squad – Jason Holder (c), Evin Lewis, Darren Bravo, Chris Gayle, Andre Russell, Carlos Brathwaite, Nicholas Pooran, Oshane Thomas, Shai Hope (wk), Shimron Hetmyer, Fabien Allen, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Kemar Roach, Ashley Nurse

 

यह भी पढ़े –  IR-A vs SCO-A Dream11, Hindi Prediction,दूसरा अनऑफिशियल वनडे मैच, Team News, Playing 11

 

AUS vs WI Dream11 Team

 

David Warner ने Windies के खिलाफ 6 पारियों में 43 की औसत से 215 रन बनाए है। पहले मैच में Warner ने शानदार 114 गेंदों में 89 रन की पारी खेली थी।

Aaron Finch का बल्ला Windies के खिलाफ बेहद खामोश रहता है।Finch ने इस टीम के खिलाफ 9 पारियों में महज 18 की औसत से 167 रन बनाए है। हालांकि Afghanistan के खिलाफ उन्होने शानदार 49 गेंदों  में 66 रनों की पारी खेली थी।

Steve Smith का बल्ला Windies के खिलाफ जमकर चलता है। Smith ने विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की 4 पारियों में 51 की औसत से 204 रन बनाए है।

Mitchell Starc  Windies के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते है। Starc ने इस टीम के खिलाफ 6 वनडे मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए है।

Chris Gayle का बल्ला Australia के खिलाफ खामोश रहता है, इस टीम के खिलाफ Gayle ने 31 पारियों में महज 26 की औसत से 802 रन बनाए है। Pakistan के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने शानदार 34 गेंदों में 54 रन की पारी खेली थी।

Shai Hope ने पिछले 5 वनडे मैचों में 311 रन बनाए है। उनका हालिया फॉर्म बेहद शानदार रहा है। इस मैच में अहम किरदार निभा सकते है।

Jason Holder ने Australia के खिलाफ 6 मैचों में कुल 52 रन बनाए है, जबकि गेंदबाजी में 7 विकेट चटकाए है। आखिरी मैच में उन्होने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।

Oshane Thomas ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए इसी मैदान पर 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में अगर ओवरकास्ट कंडिशन मिली तो यह गेंदबाज एक बार फिर खतरनाक साबित हो सकता है।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…..

https://www.youtube.com/watch?v=qzsWS8uzgeE

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article