Published on: May 10, 2019 5:41 pm IST|Updated on: May 11, 2019 12:20 pm IST
BEL vs GER Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue: Royal Brussels Cricket Ground, Brussels
Date & Venue : 11 May 2019, 2:30 PM IST
इन दिनों जर्मनी क्रिकेट टीम बेल्जियम दौरे पर है. जर्मनी और बेल्जियम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 11 मई से खेला जाएगा. जर्मनी की कप्तानी भारतीय मूल के क्रिकेटर ऋषि पिल्लै कर रहे हैं.
वहीं, बेल्जियम की कमान फैजल खालिक के हाथों में है. क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यूरोपियन क्रिकेट काउंसिल ने दो देशों के बीच टूर्नामेंट का आयोजन कराया है. पिछले साल भी वर्ल्ड टी20 यूरोपियन रिजन क्वालीफायर जैसे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
बहरहाल, ऐसा भी नहीं है कि जर्मनी टीम ने अब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है. साल 1991 में ही जर्मनी को आईसीसी की तरफ एफिलिएट टीम का दर्जा मिल गया था. इसके बाद जर्मनी ने कई बार वर्ल्ड क्रिकेट लीग, यूरोपियन चैंपियनशिप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेना शुरू किया.
आपको बता दें, मौजूदा समय में जर्मनी टीम में D Klein और O Rayner के रूप में दो बड़े खिलाड़ी हैं, जो पहले से ही इंग्लिश क्रिकेट काउंटी खेल रहे हैं. जर्मनी क्रिकेट के भविष्य के लिए ये अच्छी बात है.
उधर, बेल्जियम क्रिकेट टीम का भी इतिहास कुछ ऐसा ही है. साल 2005 में बेल्जियम को टी20 खेलने के साथ-साथ एसोसिएट टीम का दर्जा मिला. इस समय टी20 रैंकिंग में बेल्जियम 45वें स्थान पर काबिज है.
जबकि इस टीम ने पहले इंटरनेशनल मैच फ्रांस के खिलाफ 1910 में ही खेला था. वो अलग बात है कि ये बेल्जियम टीम समय के साथ आगे नहीं बढ़ सकी. लेकिन, अब आईसीसी ने एसोशिएट और एफिलिएट टीमों की तरफ ध्यान देना शुरू किया है. ताकि, क्रिकेट का पूरे विश्व में विस्तार हो सके.
दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
BEL vs GER Squad
Belgium :
SM Jamil, M Ekrami, M Latif, A Rashid, SZ U Hassan, S Zakhil, Aziz Mohammad, A Said, S Butt, R Saqlain Ali, M Noman, S Hussain, Raja Waqas Ali
विश्वकप से पहले खतरनाक फॉर्म में लौट आया है ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज
Germany :
D Weston, K Mahmood, H Wardak, R Pillai, A Sarma, R Singh, M Muhammad, V Ganesh, H Srinivasan, D Klein, I Dawlatzai, E Latif, S Liaqat, Asad Mohammad
D Weston, H Wardak, R Pillai, A Sarma, R Singh, M Muhammad, V Ganesh, D Klein, I Dawlatzai, E Latif, S Liaqat, Asad Mohammad
SM Jamil, M Ekrami, M Latif, A Rashid, SZ U Hassan, S Zakhil, Aziz Mohammad, S Butt, R Saqlain Ali, S Hussain, Raja Waqas Ali
विकेटकीपर : D weston ने पिछली तीन पारियों में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं. स्कोर इस प्रकार है- 51, 58*, 70
बल्लेबाज : Amit Sharma ने पिछले पांच पारियों में एक अर्धशतक लगाए हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. तो अमित को आप टीम में रख सकते हैं. A Rashid दूसरे बल्लेबाज होंगे. M Latif बेल्जियम की पारी की शुरूआत करते हैं.
ऑलराउंडर : S Butt को टीम में रखना सही होगा. इन्होंने अपने पिछले मैच में नाबाद 46 रन बनाए थे और 15 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.
Aziz Mohammad जर्मनी टीम के लिए ओपन करते हैं. अनुभवी खिलाड़ी हैं. गेंद और बल्ले से कमाल करते हैं. स्पेन के खिलाफ अजीज ने अपना आखिरी मैच खेला था. उस मैच में अजीज ने 33 रन बनाने के अलावा 1 विकेट चटकाए थे.
भारतीय मूल के V Ganeshan ने अपनी पांच पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही चार विकेट भी इनके नाम है.
गेंदबाज : D Klein दोनों टीमों में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इंग्लिश काउंटी में लीचेस्टरशायर के लिए खेलते हैं. पिछले मैच में डिटर क्लीन ने तीन विकेट भी चटकाए थे. इनको कप्तान या उपकप्तान जरूर बनाएं. ‘
Izatullah Dawlatzai अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. पर अब जर्मनी के लिए खेलते हैं. प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. लेकिन, इन्हें टीम से बाहर रखना जोखिम होगा.
जर्मनी की ओर से Sajid Liaqat और S Hussain को टीम में शामिल किया है. साजिद लियाकत ने अपने पिछले मैच में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया था.
(नोट : चूँकि, दोनों टीमें कमजोर है. इसलिए चार गेंदबाजों के साथ आप जा सकते हैं. ज्यादा हाई-स्कोरिंग मैच तो होगा नहीं. ऐसे में बल्लेबाजों पर क्रेडिट पॉइंट्स फेंकने से कोई फायदा नहीं. चार या पांच गेंदबाज के साथ आप ड्रीम 11 टीम बना सकते है. )
देखें वीडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=6dZchqTN0PI&t=1s