विवादित टिप्पणी मामला: पांड्या और राहुल के लिए बुरी खबर, अब जोधपुर कोर्ट में दर्ज हुआ केस

Published on: Feb 6, 2019 6:04 pm IST|Updated on: Feb 6, 2019 6:22 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

टेलिविजन के मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं को लेकर दी आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के भविष्य पर अब एक बार फिर से काले बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या, के एल राहुल और शो के होस्ट करण जौहर के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में मामला दर्ज किया गया है।

करण जौहर भी फंसे

आपको बता दें कि पहली बार इस पूरे विवाद में करण जौहर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले दोनों खिलाड़ी आलोचनाओं और प्रतिक्रियाओं के साथ-साथ बैन का सामना कर रहे थे।

Credit : Star

गौरतलब है कि ‘कॉफी विद करण’ शो के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया का दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापिस आना पड़ गया था। बीसीसीआई के द्वारा इन दोनों खिलाड़ियों पर निलंबन लगाया गया था। जिसके बाद उन दोनों पर से लोकपाल की नियुक्ति होने तक निलंबन हटने का फैसला लिया गया था।

महिलाओं के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टीवी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। हालांकि इस बात पर विवाद बढ़ने पर पांड्या ने माफी मांग ली थी। वहीं बीसीसीआई की सीओए ने कहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला बीसीसीआई के संविधान के नियम 46 के तहत लिया गया था, जो कि खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है।

Credit : Getty

गौरतलब है कि बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने सीओए से जांच पूरी होने तक इन दोनों खिलाड़ियों का निलंबन खत्म करने की दरख्वास्त की थी, जिसे सीओए ने स्वीकार कर लिया था।

Previous Article
Next Article