दूसरे टी20 में हार के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा,कही यें बड़ी बात

Published on: Feb 4, 2019 4:54 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 4:54 pm IST

Babar Azam
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे टी20 मैच में हार के साथ सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम को उनके राष्ट्रपति ने जमकर फटकार लगाई है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ रहमान अल्वी ने दूसरे टी20 मैच में हार के बाद ट्वीट कर कहा की हमारे कुछ बल्लेबाज टी20 के हिसाब से बेहद स्लो है, वही हमारे गेंदबाज स्लो गेंद नहीं डाल सकें।

 

राष्ट्रपति प्रदर्शन से नाखुश

साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे टी20 मैच में जीत के करीब पहुंच कर मैच गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम को उनके राष्ट्रपति ने जमकर लताड़ा है। पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति आरिफ रहमान अल्वी ने ट्वीट कर के कहा की हमारे कुछ बल्लेबाज टी20 के हिसाब से बेहद स्लो है, वही हमारे गेंदबाज मैच के दौरान धीमी गति के गेंद फेंकने में नाकाम रहे।

गौरतलब है की दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम एक समय बड़ी तेजी के साथ लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद टीम जीत से दूर होती चली गई।

 

बाबर आजम ने अकेले दिखाया दम

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के सामनें 189 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बेहद तूफानी शुरुआत की थी। बाबर आजम और हुसैन तलत ने दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी की थी। बाबर ने महज 58 गेंदों में 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

लेकिन बाबर के आउट होने के साथ ही टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और टीम 20 ओवरों में महज 181 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका की टीम ने 2-3 से मात दी थी।

 

2016 के बाद टी20 सीरीज गंवाई

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो टी20 मैचों में हार के साथ पाकिस्तान टीम ने टी20 सीरीज गंवा दी। पाकिस्तान की टीम ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई थी। पाकिस्तान की टीम की 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह पहली सीरीज गंवाई है।

Previous Article
Next Article