Published on: Apr 26, 2019 3:44 pm IST|Updated on: Apr 26, 2019 4:34 pm IST
टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान Ajinkya Rahane को इंग्लिश काउंटी क्लब हैम्पशायर ने साइन किया है. हैम्पशायर के लिए आगामी काउंटी चैंपियनशिप में अजिंक्य रहाणे खेलते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि हैम्पशायर ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है.
अजिंक्य रहाणे हैम्पशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. रहाणे को काउंटी खेलने की अनुमति बीसीसीआई ने दे दी है. भारत का ये बल्लेबाज आठ काउंटी मैच मई, जून और जुलाई के महीने में खेलेंगे.
Welcome, @ajinkyarahane88! ??✍️?➡️ https://t.co/tkWlClRHoI#RahaneSigns pic.twitter.com/NvG3qZHkGI— Hampshire Cricket (@hantscricket) April 25, 2019
Welcome, @ajinkyarahane88! ??✍️
?➡️ https://t.co/tkWlClRHoI#RahaneSigns pic.twitter.com/NvG3qZHkGI
— Hampshire Cricket (@hantscricket) April 25, 2019
रहाणे का आया बयान
हैम्पशायर से अनुबंध मिलने के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपनी खुशी जाहिर किया है. रहाणे ने कहा, ” हैम्पशायर से जुड़कर मैं बहुत खुश हूँ. इस क्लब से जुड़ने वाला मैं पहला भारतीय हूँ. उम्मीद है कि टीम के लिए मैं काफी रन बनाऊंगा. साथ ही बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करता हूँ.”
मार्करम की जगह मिला मौका
आपको बता दें, हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा है. हैम्पशायर की टीम में अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज इडेन मार्करम की जगह शामिल किया गया है. मार्करम इस समय रॉयल लंदन वनडे कप हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं.
CSK vs MI Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
चूँकि, आगामी विश्वकप में उन्हें हिस्सा लेना है. ऐसे में मार्करम टीम का साथ छोड़ विश्वकप तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका चले जाएंगे. बता दें, मार्करम श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने के रिप्लेसमेंट थे.
क्लब के डायरेक्टर ने भी दिया बयान
अजिंक्य रहाणे को साइन करने के बाद हैम्पशायर के डायरेक्टर जाइल्स वाइट ने भी बड़ी बात कही है. जाइल्स ने कहा, अजिंक्य रहाणे जैसे बेस्ट बल्लेबाज को साइन करके हम उत्साहित हैं.
करूणारत्ने की जगह हमने मार्करम को टीम में शामिल किया था. अब इनके जाने के बाद इडेन अजिंक्य रहाणे हमारी टीम के लिए खेलेंगे.