Published on: Feb 9, 2019 5:49 pm IST|Updated on: Feb 9, 2019 5:49 pm IST
न्यूजीलैंड दौरे पर गयी बांग्लादेश की टीम को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोटिल होने के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। न्यीजीलैंड दौर पर बांग्लादेश की टीम को तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan has been ruled out of the upcoming ODI series in New Zealand after sustaining an injury to his left ring finger #NZvBAN https://t.co/x2aiS8HNDm— Cricbuzz (@cricbuzz) February 9, 2019
Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan has been ruled out of the upcoming ODI series in New Zealand after sustaining an injury to his left ring finger #NZvBAN https://t.co/x2aiS8HNDm
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 9, 2019
न्यूजीलैंड दौरे पर गयी बांग्लादेश की टीम को दौरे की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उंगली में चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए है।
शाकिब अल हसन ने हाल मे ही समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। शाकिब को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। गौरतलब है की शाकिब ने सर्जरी के बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वापसी की थी।
बांग्लादेश की टीम को दौरे की शुरुआत से पहले यह दूसरा झटका लगा है। शाकिब से पहले तस्कीन अहमद भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थें। हालांकि टीम ने अभी तक शाकिब के कवर के तौर पर किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है।
बांग्लादेश को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलनी है। हाल में ही खत्म हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बांग्लादेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। ऐसे में टीम न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगी।
टीम को वनडे सीरीज से पहले एकमात्र एकदिवसीय वार्मअप मैच खेलना है। जिसमें टीम के पास खुद को न्यूजीलैंड की परिस्थिती में ढलाने का मौका होगा। सीरीज का पहला वनडे मैच 13 फरवरी को नेपियर के मैदान पर खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम के हौसलें पस्त है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम के पास एक शानदार मौका होगा। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी जीत की पटरी में वापस लौटने को बेताब होगी।