बीसीसीआई ने उठाया सख्त कदम, अब खाने में नहीं परोसा जाएगा बीफ !

Published on: Nov 1, 2018 2:34 pm IST|Updated on: Nov 1, 2018 2:41 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मीनू से बीफ को हटाने की मांग की है. अहमदाबाद मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ” दो सदस्य ऑस्ट्रेलिया दौरे से एक हफ्ते पहले जाएंगे. वहां के खान-पान और वेन्यू का जायजा लेंगे. ये सब बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की मंजूरी से संभव होगा.”

बीसीसीआई ने लगाई पाबंदी?

इन सबका जायजा लेने वाली टीम खासकर बीफ मीनू कार्ड से हटा है या नहीं, इस पर खासा ध्यान देंगे. गौरतलब है कि पहले भारतीय खिलाड़ी किसी भी दौरे पर बर्गर आदि जैसे जंक फूड ज्यादा खाते थे. जिसकी वजह से तबियत खराब होने के चांसेज बढ़ जाते थे. लेकिन, जब से खिलाड़ियों की फिटनेस को मापने के लिए यो-यो टेस्ट जैसे मापदंड तैयार किये गये हैं. तब से क्रिकेटर्स अपनी सेहत और फिटनेस के प्रति काफी सजग हो गये हैं. इस मामले में खुद कप्तान विराट कोहली काफी आगे हैं. हाल ही में कोहली शुद्ध शाकाहारी बने हैं.

 

प्रो कबड़्डी के छठे सीजन में युवा रेडरों का रहा है बोलबाला

 

आपको बता दें, इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के लंच में बीफ पास्ता जैसे आइटम तैयार किये गये थे. जिसकी वजह से भारत में इस बात को लेकर काफी हंगामा और आलोचना भी बीसीसीआई को झेलनी पड़ी थी. इसी कारण इस बार बीसीसीआई ने पहले ही इस मसले पर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बात की जानकारी दी है.

 

 

गौर हो, 21 नवंबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होगा. जहाँ टीम को कंगारुओं से तीन वनडे, चार टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरान टी20 सीरीज पहले खेली जाएगी. 21 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा में पहला टी20 मैच का आयोजन होगा. फिलहाल, भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है.

Previous Article
Next Article