IPL 2019 : जीत का ‘चौका’ लगाने मुंबई रवाना हुई CSK टीम, पत्नी और बच्चों के साथ नजर आए भज्जी-रैना

Published on: Apr 1, 2019 5:56 pm IST|Updated on: Apr 1, 2019 6:13 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज करने के बाद CSK की नजरें अब मुंबई में झंडा गाड़ने पर है. 3 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

CSK ने शेयर की तस्वीरें

सोमवार को सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ी हंसी मजाक के पल बिताते नजर आए.

तो, सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी ग्रेसिया के साथ दिखे. वहीं, चेन्नई के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह भी पत्नी गीता बसरा और बेटी हिनाया के साथ ट्रेवल करते दिखे. फोटो में भज्जी हिनाया को गोद में उठाए दिखे.

नहीं दिखी साक्षी और जीवा धोनी

हालांकि, जीवा और साक्षी सिंह धोनी को इस दौरान मिस जरूर किया गया. साक्षी और जीवा टीम के साथ नहीं दिखी. यही नहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी साक्षी टीम के साथ नहीं थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से शेयर किये एक फोटो में भज्जी बेटी हिनाया और ग्रेसिया के साथ आगे चलते दिखे. इसके बाद कैप्शन में लिखा, “मुंबई दिखाने के लिए भज्जू पा से बढ़िया और कौन होगा?

आपको बता दें, हरभजन सिंह पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के हिस्सा थे. इस टीम में लिए उन्होंने दस आईपीएल सीजन खेले. इसके बाद आईपीएल सीजन 11 के ऑक्शन में उन्हें चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.

 

RR vs RCB Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

CSK लगा चुकी है जीत की हैट्रिक

बहरहाल, धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने अपने शुरूआती के तीन मैच जीत चुकी है. इस आईपीएल सीजन में सीएसके ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम का सामना अब मुंबई इंडियंस से होगा.

दोनों टीमों ने जीते हैं 3-3 IPL ट्रॉफियां

दिलचस्प बात ये है कि मुंबई और चेन्नई दोनों टीमों ने तीन-तीन आईपीएल खिताब जीते हैं. ऐसे में आईपीएल 2019 का ये सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है.

दूसरी मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. तो एक मैच टीम ने आरसीबी के खिलाफ जीता था.

Previous Article
Next Article