तो क्या सच में साउथ अफ्रीकी टीम में हो रही है एबी डिविलियर्स की वापसी?

Published on: Oct 24, 2018 4:32 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 4:40 pm IST

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके AB de Villiers की फिर से क्रिकेट में वापसी हो रही है. ऐसी अफवाह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब देखने और सुनने को मिल रही है. लेकिन, इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने किया है. फाफ डू प्लेसिस ने डिविलियर्स की इंटरनेशनल वापसी की खबरों को बकवास बताया है.

 

( Pic Credit : Business Live) 

 

हाल ही में नेटवर्क 24 को दिए गये इंटरव्यू में डू प्लेसिस ने बताया,” अगर एबी डिविलियर्स को टीम से साथ जोड़ना है तो मैं सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही देखना चाहूंगा. सिर्फ कोचिंग या फिर मैनेजमेंट टीम में उनको शामिल करना मेरे समझ से परे है. हमारी मैनेजमेंट टीम में काफी लोग हैं और एबी को सिर्फ बॉल फेंकने के लिए शामिल करना सही नहीं होगा.”

 

IPL के बाद लिया था संन्यास

 

गौरतलब है कि आईपीएल के बाद एबी डिविलियर्स ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनका उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि वह थक गए हैं इसलिए क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है. उनका कहना था जितना भी क्रिकेट अपने देश की तरफ से खेला वह सम्मान की बात है.  इसके बाद से साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर हो गयी. और श्रीलंका में आकर को टीम टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त का सामना भी करना पड़ा.

(Pic Credit : Cricket Australia)

 

अफवाहों की मानें तो एबी डिविलियर्स 2019 विश्वकप में टीम से जुड़ने वाले थे. लेकिन, फाफ डू प्लेसिस के इस बयान से साफ़ हो गया कि फिर कभी मिस्टर 360 को क्रिकेट फैंस साउथ अफ्रीकी टीम से खेलते नहीं देख सकेंगे. आपको बता दें, एबी डिविलियर्स ने 228 वनडे मैचों में लगभग 53 की औसत से 9577 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच भी खेले. जिसमें उन्होंने 22 शतकों की मदद से 8765 रन बनाए. डिविलियर्स ने टेस्ट में 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article