इस खिलाड़ी ने बताया ऑस्ट्रेलिया दौरे को खुद के लिए बेहद महत्वपूर्ण

Updated on: Dec 1, 2018 6:35 pm IST

इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले युवा ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने ऑस्टेलिया दौरे को अपने करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया है। वही विहारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मौका मिलने पर शतक जड़ने की इच्छा भी जाहिर की। गौरतलब है की हनुमा विहारी ने  अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद महत्वपूर्ण

इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को अपने करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया है। हनुमा ने कहा की वो इंग्लैंड वाला प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में दोहराना चाहतें है। दाएं हाथ के हरफनमौला ऑलराउंडर ने कहा की अगर उनको मौका मिलता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने का पूरा प्रयास करेंगें। गौरतलब है की घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन के चलते हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। जहां उन्होनें अपने पहले ही टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन को मद्देनजर रखतें हुए विहारी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह दी गयी है।

 

हर पोजिशन के लिए तैयार

हनुमा विहारी ने कहा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने को तैयार है। हनुमा ने कहा की कप्तान के कहने पर वो टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर में किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने को तैयार है। गौरतलब है की इंग्लैंड के खिलाफ हनुमा विहारी छठें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे। जहां उन्होने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

हनुमा विहारी ने कहा की अगर उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो वो इस मौके को दोनों हाथों से स्वीकार करेंगें और इस मौके को भुनाने में कोई कसर नही छोड़ेगे। हनुमा ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा की गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष नहीं है। हालांकि उन्होने कहा की अगर टीम को जरुरत पड़ेगी तो वो इस रोल को भी अच्छे से अदा करने की कोशिश करेंगें।

 

 

यह भी पढ़े – Rahul not young anymore: Bangar lashes out at Opener

Previous Article
Next Article