Published on: Dec 17, 2018 5:39 pm IST|Updated on: Dec 17, 2018 5:51 pm IST
एक तरफ जहाँ भारतीय टीम पर्थ टेस्ट हारने की कगार पर है. वहीं, एक बड़ी खबर आ सामने निकलकर आ रही है. हार्दिक पांड्या को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. पांड्या बाकी के बचे दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम के हिस्सा होंगे. टीम इंडिया के ये स्टार ऑलराउंडर मेलबर्न टेस्ट और सिडनी टेस्ट में खेलते नजर आएँगे.
गौरतलब है कि चोट के बाद हार्दिक पांड्या बडौदा के लिए रणजी मैच खेल रहे थे. 14 दिसंबर को मुंबई के खिलाफ शुरू हुए इस रणजी मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के अलावा पांड्या ने बल्ले से भी 73 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी हार्दिक ने दो विकेट झटके थे.
हालाँकि, मुंबई के खिलाफ हुए इस ग्रुप ए के मैच का परिणाम ड्रा में निकला. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बडौदा के कप्तान केदार देवधर ने कहा,” पांड्या ने आगे के गेम के लिए टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. ”
#INDvAUS @hardikpandya7 added to Indian team for final two Tests against AustraliaREAD: https://t.co/fUcyIsaavk pic.twitter.com/OJ7YJBip8H— The Times Of India (@timesofindia) December 17, 2018
#INDvAUS @hardikpandya7 added to Indian team for final two Tests against Australia
READ: https://t.co/fUcyIsaavk pic.twitter.com/OJ7YJBip8H
— The Times Of India (@timesofindia) December 17, 2018
आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था. उनके पास एमर्जिंग कप में भी हिस्सा लेने का मौका था. लेकिन, पांड्या के अनुसार वह रणजी ट्रॉफी मैच खेलना चाहते थे. चार दिन खेले जाने वाले इस फर्स्ट क्लास मैच में पांड्या अपनी फिटनेस को आजमाना चाहते थे.
यही वजह रही कि उन्होंने न सिर्फ रणजी मैच खेला बल्कि ऑलराउंड प्रदर्शन करके अपने आप को साबित भी किया. गौर हो, पांड्या के आने से टीम इंडिया को मजबूती और बैलेंस मिलता है. उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली को पर्थ में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के साथ खेलना पड़ रहा है.
वैसे, देखने वाली बात होगी ये कि हार्दिक पांड्या के टीम में आने से कोहली किसको टीम से बाहर करते हैं? क्योंकि इस समय छठें नंबर पर हनुमा विहारी खेल रहे हैं. जबकि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने इस पोजीशन पर बैटिंग की थी. ऐसे में पांड्या अगर खेलेंगे तो जाहिर है कि कोहली एक स्पिनर को जरूर खिलाएंगे. उस समय कोहली के पास टीम सेलेक्शन को लेकर चिंता होगी.
IPL Auction 2019 : इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों पर लग सकती है सबसे महंगी बोली