इंडिया vs अफगानिस्तान : इन् खिलाड़िओ के बीच का मुकाबला होगा रोमांचक

Published on: Sep 25, 2018 1:31 pm IST|Updated on: Sep 25, 2018 1:31 pm IST

एशिया कप में 25 सितंबर को भारत अफगानिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला खेलने को तैयार है। भारत ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बनाई है जबकि अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। वैसे तो ये एक छोटा मैच है लेकिन इसमें काफी ड्रामा देखने को मिलेगा, क्यूंकि दोनों टीम्स खुद को साबित करने की कोशिश करेंगी । इंडिया अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश करेगा वही अफगानिस्तान जाने से पहले एक मैच जीत कर लौटना चाहेगा।

क्यूंकि दोनों टीम सुपर 4 लीग में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगी , इन तीन खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला देखने लायक होगा ।

1.शिखर धवन vs मुजीब उर रहमान

चार पारियों में दो शतक के साथ, धवन ने फिर से साबित कर दिया है कि वह प्रमुख ओडीआई टूर्नामेंट में भारत का एमवीपी(मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर) है।

लेकिन ऑफ स्पिनरों के खिलाफ अपनी परेशानियों को देखते हुए (क्यूंकि धवन को 19 बार ऑफ स्पिनर्स ने आउट किया है जबकि बाए हाथ के स्पिनर्स ने उन्हें केवल 8 बार आउट किया है ) विशेष रूप से पावर प्ले के दौरान धवन की बल्लेबाजी देखना रोमांचक होगा जब मुजीब उर रहमान गेंदबाजी करेंगे ।

रहमान एक बड़े दिल से गेंदबाजी करते हैं और एक उभरते हुए नए गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश करेंगे ।

India vs Afghanistan

2. रोहित शर्म vs राशिद खान
2 प्रमुख खिलाड़िओ के बीच का मुकाबला निश्चित तोर से इस मैच का हाईलाइट होगा । 1 श्रेष्ठ और सटीक दाएं हाथ का बल्लेबाज भिड़ेगा 1 उच्चस्तरीय सटीक लेग स्पिनर से । रशीद की गुगली ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है, लेकिन रोहित की देर से और मुलायम हाथों से खेलने की क्षमता रशीद के सबसे बड़े हथियार को बेअसर कर सकती है।

अगर रोहित बल्लेबाजी करते रहे तो उनसे बेहद जबरदस्त कवर ड्राइव के शॉट्स देखने को जरूर मिलेंगे |

3. हाशमतुल्लाह vs कुलदीप यादव 

इस एशिया कप में 87.66 औसत से, हशमतुल्ला शैदी ने अपनी आखिरी तीन पारियों में अर्धशतक बनाए हैं। लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें भारत के जबर्दस्त स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करना होगा । जो उनके लिए परेशानी की वजह भी बन सकता है  |

कुलदीप का सामना 23 वर्षीय बल्लेबाज के लिए एक बड़ा सीखने का अनुभव होगा और कुलदीप की बॉलिंग से बचने के लिए उन्हें बेहद्द अच्छा परफॉर्म करना होगा । कुलदीप बैट्समेन के सेट होने के बाद उनकी विकेट निकालते है
जिस वजह से ये मुकाबला देखना रोमांचक होगा । कुलदीप कब और कैसे अपने ट्रेडमार्क स्टाइल से फुल लेंथ गेंदबजी करेंगे बाए हाथ के गेंदबाज को यह देखना भी रोमांचक होगा ।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

India Vs Afghanistan: Three player battles to watch out

Published on: Sep 25, 2018 11:12 am IST|Updated on: Sep 25, 2018 11:12 am IST

India are set to lock horns against Afghanistan on September 25 in the Asia Cup. India have already booked a place in the finals while Afghanistan are already crashed out of the tournament. Although it is a match with little significance, plenty of drama is expected as both teams have a lot to prove. India will look to extend their dominance while Afghanistan would love to bid adeau with a win.

As the two teams gear up for their last match in the super four stage, keep an eye on these three player battles.

1.  Shikhar Dhawan vs Mujeeb Ur Rahman-

With two centuries in four innings, Dhawan has yet again proved that he is India’a MVP in major ODI tournaments.

But given his troubles against off-spinners (he has 19 dismissals against off-spinners while only eight against left-arm spinners) especially during power-plays it will be enthralling to watch his contest against Mujeeb Ur Rahman.

Rahman bowls with a big heart and has emerged as a specialist new ball bowler. He would be itching to have a go against the left-hand batsman.

India vs Afghanistan
Photo: Associated Press

2. Rohit Sharma vs Rashid Khan

The ultimate clash of the titans, this contest is surely the highlight of this match. A classical and elegant right-hand batsman facing a high-quality and accurate leg-spinner.

Rashid’s googlies have troubled the best batsmen in the world but Rohit’s ability to play late and with soft hands can neutralise Rashid’s biggest weapon.

If Rohit gets going then expect some jaw-dropping cover drives from Rohit’s bat.

Also read: This Afghan player reveals he received message from Dhawan’s hacked Twitter account. 

3. Hashmatullah Shaidi vs Kuldeep Yadav-

Averaging 87.66 in this Asia Cup, Hashmatullah Shaidi has scored there fifties in his last three innings. But against India he will be challenged by Kuldeep Yadav, the mysterious chinaman bowler.

Facing Kuldeep will be a massive learning experience for the 23-year-old batsman and he will have to be at his best to counter Kuldeep’s wrong one.

Kuldeep loves setting up a batsman before claiming his wicket and this makes this contest exciting. It will be fascinating to see how and when Kuldeep bowls his trademark wrong one that pitches on a full length to the left-hand batsman.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article