Published on: May 9, 2019 4:14 pm IST|Updated on: May 9, 2019 4:14 pm IST
इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा था कि विश्वकप से पहले कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. लेकिन, उसके लिए हमें इंग्लैंड के मैनेजमेंट के साथ बैठकर विचार करना होगा.
ट्रेवर बेलिस का ये इशारा था कि कोई भी खिलाड़ी फिलहाल सेफ नहीं है. ऐसे में उन्हें अपनी दावेदारी पेश करने के लिए बेहतर से बेहतर खेल दिखाना होगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है.
⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺☝⏺⏺⏺↔⏺⏺?⏺1⃣⏺⏺⏺⏺4⃣This was some opening spell @craig_arch ? pic.twitter.com/Lxa1LOFpSs— England Cricket (@englandcricket) May 8, 2019
⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺⏺☝⏺⏺⏺↔⏺⏺?⏺1⃣⏺⏺⏺⏺4⃣This was some opening spell @craig_arch ? pic.twitter.com/Lxa1LOFpSs
— England Cricket (@englandcricket) May 8, 2019
चूँकि, 23 मई से पहले सभी टीमों को अपनी फाइनल 15 खिलाड़ियों की सूची आईसीसी को भेजनी है. इसलिए, विश्वकप टीम में शामिल हुए जो डेनली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, टॉम करन और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों का अब भी पत्ता कट सकता है.
हाल ही में इंग्लैंड के लिए टी20 और वनडे डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर ने चयनकर्ताओं को परेशानी में डाल दिया है. जी हाँ, जोफ्रा आर्चर ने अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं. इस दौरान चार विकेट उन्होंने झटके हैं.
10 dot balls, and a wicket! What a start @Craig_Arch ?Scorecard/clips: https://t.co/M3gBCKWi1o pic.twitter.com/vfm3hfmmZC— England Cricket (@englandcricket) May 8, 2019
10 dot balls, and a wicket! What a start @Craig_Arch ?Scorecard/clips: https://t.co/M3gBCKWi1o pic.twitter.com/vfm3hfmmZC
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच ओवल में खेला गया था. ये मैच बारिश की वजह से धुल जरूर गया. लेकिन, जोफ्रा आर्चर ने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में ही सभी को चकित कर दिया. 4 ओवर में दो ओवर तो उन्होंने मेडन फेंके. इसके बाद दो ओवर में 6 रन देकर आर्चर ने एक विकेट हासिल किये.
1983 विश्वकप जिताने वाले इस दिग्गज कप्तान ने कहा- एमएस धोनी और विराट कोहली का कोई तोड़ नहीं
जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी स्पीड औसतन 143.94 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. जो बीते दशक में किसी भी इंग्लैंड के गेंदबाज द्वारा सबसे तेज स्पेल था. जोफ्रा आर्चर के इस मैजिकल स्पेल से टीम के सीनियर गेंदबाज लियम प्लंकेट काफी प्रभावित दिखे. प्लंकेट ने मैच के बाद जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की.
Jofra Archer's spell today (average speed of 143.94 kmph) was the fastest spell in ODI cricket by an English bowler this decade ? pic.twitter.com/fj2mbIOGoA— Wisden (@WisdenCricket) May 8, 2019
Jofra Archer's spell today (average speed of 143.94 kmph) was the fastest spell in ODI cricket by an English bowler this decade ? pic.twitter.com/fj2mbIOGoA
— Wisden (@WisdenCricket) May 8, 2019
उन्होंने कहा, “मैं उसे ज्यादा नहीं जानता, लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया। उसने जिस रफ्तार से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है। प्लंकेट ने कहा कि आर्चर के टीम में आने से हम और भी मजबूत हो जाएंगे।”
https://www.youtube.com/watch?v=AdJ4PzvM8yk&t=1s