KXIP ने माइक हेसन को बनाया हेड कोच, इस खिलाड़ी का कटा टीम से पत्ता

Published on: Oct 30, 2018 1:35 pm IST|Updated on: Oct 30, 2018 1:44 pm IST

आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम की कमी और उसकी भरपाई करने के लिए कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को खरीद और बेच भी रही है. इसी सिलसिले में KXIP ने एक बड़ा कदम उठाया है. टीम के मुख्य कोच के रूप में माइक हेसन को नियुक्त किया गया है. जी हाँ, माइक हेसन ने ब्रेड हॉज को रिप्लेस किया है. बता दें, माइक हेसन के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने दो साल का करार किया है.

माइक हेसन बने KXIP के नये कोच

गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में माइक हेसन ने न्यूजीलैंड राष्ट्रीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था. माइक हेसन के छह साल कार्यकाल में न्यूजीलैंड की टीम ने कामयाबी की बुलंदियों को छुआ. 2015 विश्वकप फाइनल में न्यूजीलैंड को पहुंचाने का सबसे बड़ा हाथ हेसन का ही था. इसके अलावा 2017-18 में न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर 13 जीत भी हासिल की. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान भी बनाई.

 

(Pic Credit : Circle Of Cricket)

 

हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि माइक हेसन ने अब तक किसी भी फ्रेंचाइजी को कोच नहीं किया है. ऐसे में उनके लिए यहाँ बड़ा चैलेंज है. इससे पहले न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग बतौर कोच आईपीएल टीम से जुड़ चुके हैं. ऐसे में वह तीसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल में किसी टीम के साथ बतौर कोच के रूप में जुड़ेंगे.

 

AUK VS CTB DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

 

 

KXIP का बुरा रहा आईपीएल 11

 

पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल की शुरूआत अच्छी की थी. लेकिन, अंत में टीम लगातार मैच हारती गयी. जिसकी वजह से पंजाब को सेमीफाइनल राउंड की रेस से बाहर होना पड़ा था. अब देखने वाली बात होगी कि माइक हेसन अपनी इस नई भूमिका को किस तरह निभाते हैं.  वैसे, माइक हेसन के साथ वीरेंदर सहवाग भी खिलाड़ियों को कोचिंग देते नजर आएँगे. बता दें, इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों फेरबदल किया है. और बेंगलुरु ने बदले में पंजाब को धुआंधार बल्लेबाज मंदीप सिंह दिया है.

(Pic Credit : BCCI)

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article