मोईन अली ने कहा, एशेज 2015 के दौरान उनपर की गई थी रेसिस्ट टिपण्णी

Published on: Sep 15, 2018 3:30 pm IST|Updated on: Sep 15, 2018 3:30 pm IST

Credit-ap
इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर, मोइन अली ने अपनी आत्म कथा में कहा कि उन्हे 2015 की एशेज श्रृंखला के दौरान नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था. मोइन अली बताते है कि उस मुकाबले में उन्होने 77 रन और 5 विकेट लिये थे. और नतीजन उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण विपक्षी टीम की हार हुई थी.

 

अली ने अपनी आत्म कथा में लिखा कि, “यह मेरी एशेज में पहली शानदार पारी थी. हालांकि उस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने मुझे विचलित कर दिया. एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने मेरी ओर देखकर कहा कि ‘य‍ह लो, ओसामा’. मैं यकीन नहीं कर पा रहा था कि मैंने क्या सुना. मैं उस वक़्त क्रोधित हो गया था. यह काफी अजीब था और मैदान पर इससे पहले इतना गुस्सा मुझे कभी नहीं आया था. “

 

उसके बाद उन्होने ट्रेवर बेयलिस जो कि इंग्लैंड के कोच थे उनसे इस वाकये की शिकायत की. इसके उपरांत ट्रेवर ने ऑस्ट्रेलियन कोच डेरेन लेहमन से बात की और लेहमन के पूछने पर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने इस घटना से साफ इंकार कर दिया.

 

 

अली ने दुर्व्यवहार के जवाब में पार्ट टाइमर कहकर उस खिलाड़ी को संबोधित किया था. हालांकि मोइन अली पूरे मुकाबले में विचलित और क्रोधित रहे थे. अली ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के इस रवैये से काफी हताश थे. अली कहते हैं कि, ” यह केवल विचलित करने के लिए कहा गया था भयभीत करने के लिए नहीं. व्यक्तिगत तौर पर वे काफी ठीक थे, और उस व्यक्ति के अलावा सभी काफी मिलनसार और प्रेरक हैं.”

 

एक प्रसिद्घ मीडिया हाउस से बात करते हुए मोइन अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से वे खासी नफरत करते हैं. इसका कारण यह नहीं कि वे चिर प्रतिद्वंद्वी हैं, बल्कि इसका कारण उनका दुर्व्यवहार है. बॉल टेंपरिंग विवाद पर मोइन अली ने कहा कि जब भी किसी खिलाड़ी के साथ बुरा होता है या उसे सजा मिलती है तब मुझे बुरा लगता है पर उन खिलाडियों के लिए उनके मन में जरा भी सद्भावना नहीं हैं.

 

मोइन ने इस दौरान एशेज 2017 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन पर भी बात की. उन्होंने 19.88 की औसत से केवल 179 रन बनाए थे और केवल 5 विकेट ही ले पाये थे.

 

31 वर्षीय मोइन अली मिले जुले तौर पर पाकिस्तानी और इंग्लिश पृष्ठभूमि से तालुक रखते हैं. उन्होने बीते साल के एशेज में ऑस्ट्रेलियन दर्शकों द्वारा नस्लीय दुर्व्यवहार की शिकायत की थी.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Moeen Ali claims racial abuse during the 2015 Ashes

Published on: Sep 15, 2018 1:03 pm IST|Updated on: Sep 15, 2018 1:03 pm IST

Moeen Ali

The English all-rounder, Moeen Munir Ali claimed in his autobiography about being racially abused by an Australian player during Ashes 2015. Ali said the incident took place during the first Test in Cardiff where the all-rounder scored crucial 77 runs and took a five-wicket haul. Later on, Ali’s contribution through bat and ball became the reason for the opponent’s defeat.

“It was a great first Ashes Test regarding my performance. However, there was one incident which made me awkward.  An Australian player had turned to me and said, ‘Take that, Osama.’ I could not believe what I heard. I remember going red. I have never been so angry on the field” wrote Ali in his autobiography.

He complained to the England coach Trevor Bayliss about being racially abused on-field to have a word with Australian coach Darren Lehman. Lehman asked his boys about Ali’s claim, and they said “No”.

Image Credit: @Getty

Ali answered the racist “Take that, you part-timer” but he was angry during the whole match. Ali stressed the rude and disrespectful behaviour of the Australian cricketers. “Just rude, not intimidating. Individually they were fine, and the Aussies we’ve had at Worcester were fantastic, lovely guys” said Moeen.

While talking to a renowned media house, Moeen continued his take on Australian team by saying, this is the only team he disliked not because they have a cricketing rivalry but because of their disrespectful behaviour on the field. While talking about the Ball-tampering saga, he said he usually feel sad about people when things go wrong, but it is difficult to feel sorry for them.

Moe emphasised on ‘chirping’ while talking about his failure in 2017 Ashes. He scored just 179 runs at an average of 19.88 and picked up five wickets.

Ali, 31, comes from a Pakistani and English heritage, he also compliant about being racially abused by the Australian supporters last winter during Ashes 2017 in Australia.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article