पुलवामा अटैक के चलते, विश्वकप 2019 में भी पाकिस्तान से मैच नहीं खेलेगा भारत !

Published on: Feb 18, 2019 9:03 pm IST|Updated on: Feb 19, 2019 11:14 am IST

indo-pak
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

श्रीनगर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद से देश में आक्रोश फैला हुआ है। इस आत्मघाती हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए। जिसकी जिम्मेदारी सरेआम सीना चौड़ा करके पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

इस बयान के बाद देश में लगी आग अब क्रिकेट के मैदान तक एक बार फिर आ पहुंची है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पहले ही पिछले एक दशक के पाकिस्तान को क्रिकेट में ऑफ द फील्ड ही रखती है। मगर अब राजीव शुक्ला  ने एक ऐसी बात कही है, जिसके बाद क्रिकेट फैंस आईसीसी विश्वकप में भी भारत और पाकिस्तान के मैंच नहीं देख पाएंगे।

Rajiv Shukla
Credit : PTI

राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप मैच में भी संकट  गहराने की बात बोली है। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई की पॉलिसी बिल्कुल स्पष्ट है। जब तक सरकार हरी झंडी नहीं देती है, हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर कोई फैसला नहीं लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कह दिया कि अभी इस पर भी स्थिति साफ नहीं है कि हम उनसे विश्वकप में खेलेंगे या नहीं।

आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान

शुक्ला ने इस बात पर भी गौर किया कि खेल इन सब चीज़ों से परे होता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा अगर कोई मुल्क आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो इसका असर खेल पर भी पड़ता है।

शुक्ला ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कहा कि ‘हमारी स्थिति बिल्कुल साफ है। जब तक हमारी सरकार इसकी मंजूरी नहीं देती हम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने वाले। खेल इन सबसे ऊपर है लेकिन अगर कोई देश आतंकवाद को पनाह देगा तो फिर खेल पर इसका असर पड़ेगा।’

वहीं द्वीपक्षीय सीरीज़ के अलावा जब बात विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की आई तो शुक्ला ने कहा, ‘इसके बारे में हम आपको कुछ नहीं कह सकते। विश्वकप अभी दूर है। देखते हैं इस पर क्या होता है।’

india vs pakistan
Credit : PTI

आपको बता दें कि 30 मई से इंग्लैंड में क्रिकेट का संग्राम विश्वकप 2019 खेला जायेगा। जिसमें भारत का विश्वकप में 16 जून को मैंचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। वही दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ लगभग 6 साल से नहीं खेली गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा सीरीज़ खेलने के लिए लालायित रहता है, मगर बीसीसीआई बिना सरकार के कोई कदम नहीं उठाती है। पिछली बार 2012-13 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ खेली गयी थी।

Previous Article
Next Article