Published on: Jan 30, 2019 3:54 pm IST|Updated on: Jan 30, 2019 3:58 pm IST
कल न्यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा वनडे मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया इस समय 3-0 से आगे चल रही है. सीरीज पर कोहली सेना पहले ही कब्जा जमा चुकी है.
बावजूद इसके, चौथे वनडे में भी भारत मेजबान टीम को धूल चटाने के लिए उतरेगी. विराट कोहली टीम का साथ छोड़ आराम करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे.
रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. इसके पीछे दो कारण है. पहला ये कि रोहित टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. दूसरा ये कि हिटमैन शर्मा अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेलने उतरेंगे.
ऐसे में रोहित से क्रिकेट फैंस काफी उम्मीदें लगाके बैठे हैं. वैसे आपको बता दें, इस मैच रोहित एक अनोखा मुकाम हासिल कर सकते हैं. अगर, कल हैमिल्टन वनडे में रोहित शतक लगाने में सफल रहते हैं. तो वह 200वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
इससे पहले ये कारनामा कप्तान विराट कोहली कर चुके हैं. कोहली ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ ये कारनामा किया था. किंग कोहली ने इस मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेली थी.
बता दें, कोहली से पहले साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सबसे पहले 200वें वनडे में शतक जमाया था. इसके बाद कोहली ने डिविलियर्स की बराबरी की थी. अब देखने वाली बात ये होगी कि रोहित शर्मा ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं?
वैसे पिछली दो पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ पचासा निकला है. दूसरे वनडे में रोहित ने 87 रनों की काबिल-ए-तारीफ इनिंग खेली थी. इसके बाद तीसरे वनडे में रोहित के बल्ले से 62 रन निकले थे. हिटमैन बहुत अच्छे लय में दिख रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि हैमिल्टन वनडे में रोहित फैंस को शतक जड़कर तोहफा देंगे.
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, मिशेल और ब्लेयर को मिला मौका