रूट ने कुलदीप का एक्शन काफी जल्दी भांप लिया :- तेंदुलकर

Published on: Jul 23, 2018 3:07 pm IST|Updated on: Jul 23, 2018 3:07 pm IST

credit-BCCI

कुलदीप की कलाइयों का एक्शन काफी कठिन है

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कलाई गेंदबाज कुलदीप यादव पर बयान देते हुए कहा कि यदि पिच सुखी मिलती है तब कुलदीप काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. “मैंने जो टीवी पर देखा, उसके हिसाब से यह लगा कि जो रूट ने कुलदीप की गेंद को काफी जल्दी पड़ लिया और अच्छा रिस्पॉन्स दिया. दरअसल कुलदीप का एक्शन काफी मुश्किल है पढ़ना. मुझे नहीं लगता कि विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत से बल्लेबाज होंगे जो उसे पढ़ सकें.”

डरने जैसा कुछ नहीं : तेंदुलकर

भारतीय खिलाडियों में इंग्लिश खिलाडियों से खौफ के बारे में पूछे जाने पर, महान खिलाड़ी ने स्पष्ट किया.
उन्होने कहा कि,” जिस तरह की परिस्थितियों से इंग्लैंड का मौसम अभी बना है ऐसे में तेज सूरज जब पिच पर पड़ेगा तब, कुलदीप किसी भी अन्य भारतीय गेंदबाज की तरह ही खतरनाक होगा. अगर पिच टी20 मुकाबलों की तरह सुखी रहती है तब यह भारत के लिए काफी अच्छा होगा. लेकिन यह हरा मैदान है और जाहिर सी बात है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हरकत करा पाएंगे. ”

भुवनेश्वर की चोट से हुआ नुकसान : तेंदुलकर

भुवनेश्वर कुमार की चोट पर पूछे जाने पर उन्होने कहा कि भुवनेश्वर की चोट सबसे ज्यादा बड़ा नुकसान है. गौरतलब है कि भुवनेश्वर चोट के कारण मैदान से बाहर होंगे. सचिन कहते हैं कि,” भुवनेश्वर की चोट भारत के लिए बड़ा घाटा है. बीते सालो में उन्होने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में इस तरह जगह बनाई थी कि हम सभी उनसे उमीद लगा बैठे थे. और 2014 में हुए इंग्लैंड दौरे में भूवी ने जो रन बनाए थे उन्हे भी भुलाना मुश्किल है. वह एक अच्छा बल्लेबाज भी है. पर जहां तक मुझे लगता है कि भारत के अन्य गेंदबाज भूवी की कमी महसूस नहीं होने देंगे. गेंदबाजी विभाग में अभी भी शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, और इशांत शर्मा जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं. ”
टीम और विराट पर इस वाकये का असर पूछने पर उन्होने कहा कि,” मैं हर वक़्त बस यही कहना चाहता हूं कि दूसरे देश की परिस्थितियों में आपके पास आपके सबसे अच्छे खिलाड़ी होने चाहिए. अगर नहीं भी होते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि परिणाम खराब ही होंगे. ”

पूरी टीम अच्छा करेगी

कोहली के प्रदर्शन पर वे बोले कि, “कोहली की 2014 के दौरे में की गई परफॉर्मेंस, और इस साल होने वाली परफॉर्मेंस में कोई नाता नहीं होगा. और यह बस उसके प्रदर्शन की बात नहीं है. अगर आप मुझसे उसके बारे में पूछेंगे तब मै यही कहूंगा कि केवल विराट ही क्यूँ? मुझे आशा है कि पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. टीम के अच्छे प्रदर्शन से ही जीत मिलती है. “

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Root picked Kuldeep’s wrist action quickly: Tendulkar

Published on: Jul 23, 2018 12:57 pm IST|Updated on: Jul 23, 2018 12:57 pm IST

KULDEEP’S WRIST ACTION IS VERY COMPLEX

Master Blaster Sachin Tendulkar is of the opinion that the young wrist spinner, Kuldeep Yadav can still perform well if the England team prepares dry surfaces for the upcoming five-Test series against India, starting August 1.

“From what I saw on the TV, Root picked Kuldeep’s wrist action very quickly and really well. Actually, Kuldeep’s wrist action is very complex. I don’t think many batsmen in world cricket have got the ability to tackle him off the pitch”, said Tendulkar.

THERE’S NOTHING TO BE AFRAID OF: TENDULKAR
When asked if the Indian team should be threatened by English players, the legend begged to differ.

“The kind of whether presently in England, with the sun baking the pitches, Kuldeep should be bowling very well as well as other Indian spinners.If the pitches remain flat and dry like the ones during the T20 series, it would prove good for India. But if it’s a green top, obviously, the England seamers will come into play,” he said.

BHUVI’S INJURY IS A SETBACK:

When questioned on Bhuvneshwar Kumar missing this test series, the legend said,“Bhuvi’s injury (stiff back) is a real loss for India. Over the years,he has evolved himself at a level that you expect a certain kind of performance from him. And let’s not forget those runs that Bhuvi scored in England during the last series (2014). He is a decent batsman too. But then, I am of the firm opinion that we still have a lot of quality bowlers in our pace department like Ishant Sharma, Umesh Yadav, Mohammed Shami, Shardul Thakur.”

When asked about the effect on the team and particularly skipper Virat Kohli, Tendulkar said,“What I am trying to imply is that you might just get the best out of your resources in adverse conditions. Just because you don’t have certain key players in your team, it doesn’t mean that you will have a certain kind of result.”, Tendulkar said.

THE ENTIRE SQUAD SHOULD PERFORM WELL

“Kohli’s 2014 performance has no link with how he would perform in the upcoming series. And it’s not just about his performance. If you ask me, if I am really hopeful of a good show from Virat, my answer would be “Why only Virat? I am hopeful of a good performance from the entire Indian squad. It’s the team that needs to emerge victorious,” Tendulkar concluded.

Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article