भारत दौरे के लिए हुआ इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

Published on: Feb 7, 2019 6:05 pm IST|Updated on: Feb 7, 2019 6:24 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

आगामी भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. हीथर नाईट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम में दो धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है. लंबे समय के बाद टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर एक बार फिर से खेलती नजर आएंगी.

सारा टेलर की हुई वापसी

तो वहीं, इंजरी से उबरने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट को भी टीम में लिया गया है. हालांकि, सारा टेलर सिर्फ वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग संभालेंगी. टी20 सीरीज से सारा टेलर ने हटने का फैसला किया  है. उनकी जगह विकेटकीपिंग एमी जोंस संभालेंगी. वहीं, कैथरीन ब्रंट टी20 सीरीज में भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाती दिखेंगी.

 

डिप्रेशन की वजह से लिया था ब्रेक

गौरतलब है कि मानसिक तनाव की वजह से सारा टेलर ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था. इसके बाद सारा ने महिला टी20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं लिया था.  वहीं, चोट के कारण कैथरीन ब्रंट को टीम से बाहर बैठना पड़ा था.

इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 22 फरवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है. वनडे सीरीज मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टी20 सीरीज गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेली जाएगी.

वनडे टीम इस प्रकार है:

टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, सोफी डंकले, सोफी एकलेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, एलेक्स हार्टले, एमी जोंस, हीथर नाईट, लौरा मार्श, नताली सीवर, आन्या श्रुबसोल, सारा टेलर, लौरेन विनफील्ड, डेनियली व्याट

टी20 टीम इस प्रकार है :

टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, कैट क्रॉस, सोफी डंकले, सोफी एकलेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, एमी जोंस, हीथर नाईट, लौरा मार्श, नताली सीवर, आन्या श्रुबसोल, लौरेन विनफील्ड, डेनियली व्याट, फ्रेया डेवीज

CC vs WAR Dream 11 Team मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Previous Article
Next Article