निर्णायक वनडे से पहले दक्षिण अफीका की टीम में हुई इस हरफनमौला ऑलराउंडर की वापसी

Published on: Jan 29, 2019 3:57 pm IST|Updated on: Jan 29, 2019 3:57 pm IST

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर है। सीरीज के चौथे एकदिवसीय मैच में मिली हार से परेशान नजर आ रही साउथ अफ्रीका की टीम ने हरमनमौला ऑलरउंडर विआन मुल्डर को पांचवें और निर्णायक वनडे मैच के लिए टीम में शामिल किया है।

इस सीरीज में यह दूसरी बार टीम मेजबान ने टीम में बदलाव किए है। इससे पहले भी अफ्रीकी टीम ने डेल स्टेन और क्विंटन डी कॉक, ब्यूरान हेंडरिक्स को टीम में शामिल किया था

 

विआन मुल्डर की वापसी

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज दो-दो की बराबरी पर है। चौथे एकदिवसीय मैच में शानदार जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। ऐसे में पांचवें और निर्णायक मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने हरफनमौला ऑलराउंडर  विआन मुल्डर को टीम में शामिल किया है।

गौरतलब है की दक्षिण अफ्रीका की टीम को चौथे वनडे मुकाबलें में पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस जीत के चलते पाकिस्तान की टीम ने पांच मैचों की सीरीज को दो-दो की बराबरी पर ला खड़ा किया।

 

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था अंतिम वनडे

विआल मुल्डर ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। मुल्डर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अबतक 7 अंतरराष्टीय मैच खेलें है, जिसमें उन्होनें 14 की एवरेज से 57 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में मुल्डर ने सात विकेट चटकाए है।

 

दूसरी बार टीम में बदलाव

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस सीरीज के दौरान यह दूसरी बार टीम में बदलाव किया है। सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच के बाद टीम ने क्विंटन डी कॉक, डेल स्टेन और ब्यूरान हेंडरिक्स को टीम में वापसी बुलाया था।

 

निर्णायक जंग की तैयारी

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में हार के बाद अगले दोनों मुकाबलों को जीतकर सीरीज में जबर्दस्त वापसी की थी। लेकिन सीरीज के चौथे मैच में अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए थें।

मेजबान टीम 41 ओवर में महज 164 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। जिसके चलते टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का पांचवा वां अंतिम मैच बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article