Published on: Oct 24, 2018 6:07 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 6:18 pm IST
टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन पूरे कर लिए है। कोहली ने महज 205 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। कोहली इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज है। कोहली ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है, जिन्होने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबलें में 81 रन बनाते ही, वनडे क्रिकेट में दस हजार रनों के आंकडों को छू लिया। विराट वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है, विराट कोहली ने इस कर्तिमान तक पहुंचने के महज 205 पारियां खेली। जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सचिन ने दस हजार रन पूरे करने के लिए 259 पारियां खेली थी। विराट ने सचिन से 55 पारी पहले इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। विराट के फॉर्म को देखते हुए अब हर रिकॉर्ड उनके सामने बोना साबित होता दिख रहा है। और विराट अगर इस तरह से खेलते रहे तो वो अपने नाम कई और रिकॉर्डस जल्द ही दर्ज करते दिखाई देंगें।
10,000 ODI RUNS! ?@imvKohli reaches the milestone in his 205th ODI innings – 54 innings quicker than @sachin_rt. Simply outstanding! ?The greatest ODI batsman of all time? #INDvWI pic.twitter.com/Px7L3EIoLa— ICC (@ICC) October 24, 2018
10,000 ODI RUNS! ?@imvKohli reaches the milestone in his 205th ODI innings – 54 innings quicker than @sachin_rt. Simply outstanding! ?
The greatest ODI batsman of all time? #INDvWI pic.twitter.com/Px7L3EIoLa
— ICC (@ICC) October 24, 2018
विराट कोहली ने अपने शतकों की लिस्ट में एक और शतक जोड़ दिया है। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबलें मे अपना 37वां शतक पूरा कर लिया है। विराट के नाम अब तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर 61 शतक हो गए है। शतकों के मामले में विराट से ऊपर महज 5 बल्लेबाज है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंडुलकर के नाम है। जिन्होने शतकों का शतक लगाया था। विराट के नाम वनडे क्रिकेट में 37 शतक हो गए है, अब विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंडुलकर है जिन्होने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए है। विराट ने महज 29 साल की उम्र में यह कारनामा करके दिखाया है।
There is no stopping this fella @imVkohli, whaddaplayaaa ?? pic.twitter.com/4Hkt55TsHF— BCCI (@BCCI) October 24, 2018
There is no stopping this fella @imVkohli, whaddaplayaaa ?? pic.twitter.com/4Hkt55TsHF
— BCCI (@BCCI) October 24, 2018
विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में चेस करते हुए वनडे क्रिकेट में 20वां शतक अपने नाम किया।कोहली ने सचिन को भी चेस के मामलें में पीछे छोड़ दिया है, चेस करते वक्त सचिन के नाम 14 शतक दर्ज है। जो कि विराट से छह शतक कम है। विराट ने पिछले कुछ सालों में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है। विराट दुनिया में ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए है जिन्होने चेस करते हुए वनडे क्रिकेट में छह हजार रन पूरे किए है। कोहली का औसत चेस करते वक्त 98.25 का रहता है।कोहली ने आठ शतक 300+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए है।
37th ODI ? for @imVkohliWhat an innings!!! pic.twitter.com/RHoYKzMyEm— BCCI (@BCCI) October 24, 2018
37th ODI ? for @imVkohli
What an innings!!! pic.twitter.com/RHoYKzMyEm
विराट का खेल साल दर साल निखर रहा है, विराट ने पिछले तीन सालों में वनडे क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाए है। वही किंग कोहली ने पांच कलैंडेर ईयर में 2000 से ज्यादा रन बनाए है, विराट से ऊपर अब महज श्रीलंका के कुमार सांगाकारा है। जिन्होने छह कलैंडेर ईयर में 2000+ से ज्यादा रन किए है। विराट को इस समय दुनिया भर के दिग्गज तीनों फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज बता रहे है और अगर विराट ऐसें ही खेलते रहे तो वो दिन दूर नही जब वो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को जल्द ही अपने नाम कर लेंगें।