यूज़वेंद्र चहल ने ऋषभ पंत की कलाबाजीयों के कारण खींची उनकी टाँग

Published on: Jul 25, 2018 2:57 pm IST|Updated on: Jul 25, 2018 2:57 pm IST

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. गौरतलब है कि इसमे ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है, जो कि उनका पहला कॉल है टेस्ट टीम में. इसके बाद से ही ऋषभ आत्म विश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं. पंत ने अपनी कलाबाजी की एक विडियो शेयर की जिसमें वे अभ्यास सत्र के दौरान कलाबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन काफी लुभावना था. पंत के फैंस ने जहां इस विडियो को सराहा तो वहीं स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने विकेटकिपर बल्लेबाज की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होने लिखा कि, “भाई आपका ये वीडियो देखने के बाद अपोलो सर्कस से ओफर आया है.”

 

पंत ने भी करारा और मजेदार जवाब देते हुए वीडियो पर टिप्पणी की, “हाँ मैं जरूर जाऊंगा, पर वहां मैं आपके साथ जाऊंगा.” 

 

विकेटकिपर बल्लेबाज पंत को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए भारत ए के कोच और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ द्वारा काफी सराहा गया है. द्रविड़ ने पंत पर कहते हुए कहा कि वे काफी जल्दी परिस्तिथियों के अनुकूल ढल जाते हैं और खेल पर पकड़ बना लेते हैं.

 

” उन्हे इंग्लैंड के दौरे पर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पर उन्होने कंडीशन के अनुकूल ढल के अच्छे खिलाड़ी होने का परिचय दिया. वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय ने पंत ने मुश्किल समय में नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी, और स्पिन गेंदबाज जयंत यादव के साथ एक शतकीय साझेदारी बनाई थी. उसने दिखाया है कि वह अलग अलग समय पर हर तरह से बल्लेबाजी कर सकता है. उसके पास गति बदलने की अद्भुत क्षमता है. वह एक आक्रामक खिलाड़ी है, पर धीमी पारियां खेलकर भी खेल को बदल सकता है. “

 

ऋषभ पंत को पार्थिव पटेल को छोड़कर चुना गया था. गौरतलब है कि ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. प्रमुख विकेटकीपर रिद्धिमान साहा कि गैर मौजूदगी में दिनेश कार्तिक को प्रमुख विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. टेस्ट टीम में पहली बार शामिल होने पर ऋषभ पंत ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह ने भी उन्हे काफी सहायता दी.

 

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पंत को इनाम के तौर पर टेस्ट टीम में जगह मिली.

 

पंत कहते है कि, ” जब भी मुझे कीपिंग में कोई सहायता चाहिए होती है, मैं माही भाई से सलाह मांगता हूं. उन्होने मेरी हर जगह मदद की है.” वे आगे कहते है कि, ” सिर और हाथों के मध्य के नियंत्रण के कारण ही विकेट कीपिंग आसान या मुश्किल बनती है. उन्होने मुझे शरीर को बैलेंस करने के बारे में भी बताया. उनकी सलाह ने मुझे हर वक़्त मदद दी है. “

 

पंत ने जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में अपना पदार्पण किया था. उन्होने चार मैच में अब तक 24.33 की औसत से कुल 73 रन बनाए हैं.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

WATCH: Yuzvendra Chahal roasts Rishabh Pant for his acrobatics

Published on: Jul 25, 2018 2:05 pm IST|Updated on: Jul 25, 2018 2:05 pm IST

BCCI named 18-men squad for the first three of five Tests against England and excited Rishabh Pant is having some hard training sessions after receiving his maiden Test call-up.

Pant shared a recent video where he can be seen doing acrobatics during the practice session of the Indian team. The flips that he did were quite impressive.

While many Pant fans appreciated the flamboyant wicket-keeper batsman for his acrobatics, Yuzvendra Chahal pulled his leg as he posted a hilarious comment on the post. He wrote, “Apollo circus se offer aya hai bro, Haan kr du after seeing your dis video.”

Pant also took a dig at Chahal’s comment and said, “Yes plz but I’ll be joining with you.

https://www.instagram.com/p/BlSVERgl9ZR/?utm_source=ig_embed

The wicket-keeper batsman was recently hailed as one of the most consistent performers of India-A side by Rahul Dravid.

Dravid said that Pant has matured as a player on the tour and he acclimatized with the situations really well.

“We challenged him a lot on this trip and adapted according to the situation. In the ODI final he scored a critical 64* against Windies A and stitched a 100-run partnership with Jayant Yadav. He showed us all that he can bat differently. He has got the right skills and temperament to bat differently. He is an attacking player but he reads the red ball really well.”

Rishabh Pant was considered ahead of Parthiv Patel as the second wicket-keeper for the Test series against England after Wriddhiman Saha failed to recover from his thumb injury.

After getting his maiden Test team call-up, Rishabh Pant also said that Mahendra Singh Dhoni’s advice has really paid off well for him.

Pant was rewarded with the call-up following a stellar season in the IPL (Indian Premier League).

“Whenever I needed any kind of suggestion, I used to ask Mahi bhai. Whether it is my IPL contract or my wicket-keeping, he has advised me on everything,” Pant said.

“He’s always told me that when having good hands and head coordination is very important while wicket-keeping. He also told me that the body balance can come into play later. That advice has really helped me a lot,” Pant said in an interview.

Pant made his international debut in a Twenty20 International match in 2017 against England. He has played four Twenty20 Internationals and has scored 73 runs at an average of 24.33.

Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article