वेस्ट इंडीज टीम को, यह तीन कमियां सुधारनी होंगी!

Published on: Oct 10, 2018 3:27 pm IST|Updated on: Oct 10, 2018 3:27 pm IST

भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 12 अक्टूबर से खेला जाएगा| गौरतलब है कि पहला मुकाबला मेजबानों द्वारा बड़े अंतर से जीता गया था| वेस्ट इंडीज की टीम ने पहले मुकाबले में काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ही जगह वो कमजोर नजर आए|

वेस्ट इंडीज की टीम काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है और भारत जैसी बड़ी टीम को चुनौती देने के लिए वेस्ट इंडीज को काफी मेहनत करनी होगी|

जेसन होल्डर की रिप्लेसमेंट

भारत में जीतने के लिए आपको अपने स्पिनर गेंदबाजों से अच्छा प्रदर्शन कराना होता है पर इसका मतलब यह नहीं कि तेज गेंदबाजों का कोई महत्व नहीं| जेसन ग्लिम्पस और डेल स्टेन ने अपनी अपनी टीमों की भारत में सफलता के लिए काफी ज्यादा योगदान दिया था| गौरतलब है कि दोनों तेज गेंदबाज हैं. इसी तरह वेस्ट इंडीज की टीम में शामिल तेज गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा|

 

 

दुर्भाग्यवश वेस्ट इंडीज की टीम ने जेसन होल्डर के रूप में अपने मुख्य तेज गेंदबाज को खो दिया| उनके स्थान पर प्रदर्शन करने वाला कोई भी गेंदबाज उनकी टीम में नहीं है| शैनन गबरेल ने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को चुनौती दी थी पर वह अकेले कुछ नहीं कर सकते|

वेस्ट इंडीज की टीम को तेज गेंदबाजी पर नज़र रखनी होगी और सुधार करना होगा|

आक्रामक या डिफेंस

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने मुकाबले में तेज आक्रामक रुख ही अपनाया| पहले टेस्ट की दूसरी पारी में देखा गया कि हर बल्लेबाज ने हवाई शॉट लगाने की कोशिश की| उन्होने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को परखे बिना हवाई शॉट खेलने की कोशिश की| यह योजना काफी बुरा साबित हुई क्यूंकि ऐसा कभी कभी ही होता जब भारतीय तेज गेंदबाज खराब गेंदे डालें|

कार्यकारी कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को अपने बल्लेबाजों पर विश्वास करना होगा और कोशिश करनी होगी कि वे डिफेंस और अटैक के बीच संतुलन बना सकें| यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वे किस तरह खुद को बडे़ शॉट खेलने से खुद को रोकते हैं|

भारत की बल्लेबाजी को कैसे रोकें?

वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होगा भारत की बल्लेबाजी को रोकना| जिस प्रकार की लय में भारतीय बल्लेबाज हैं, यह उनके लिए काफी मुश्किल होगा| सलामी बल्लेबाज के एल राहुल से लेकर निचले क्रम में रवींद्र जडेजा तक, कोई भी बल्लेबाज बड़ी बड़ी पारियां आसानी से खेल सकता है| पुजारा और कोहली हमेशा बेहतरीन लय में नज़र आते हैं|

यह देखना होगा कि किस तरह और किन योजनाओं की मदद से वेस्ट इंडीज के गेंदबाज इन बल्लेबाजों को रोकने में सफल होते हैं| भारतीय बल्लेबाजी को रोकने के लिए शुरुआत में ही विकेट निकालने होंगे|

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Three issues Windies must fix before second Test

Published on: Oct 10, 2018 12:05 pm IST|Updated on: Oct 10, 2018 12:12 pm IST

The second Test between India and Windies begins from October 12 but the visitors are yet to find answers to some of their pressing issues.

To Windies’ dismay the Indian Test team is in terrific touch and the visitors must up the ante to challenge this mighty Indian team.

The replacement for Jason Holder

‘Spin to win’ is the mantra for success in sub-continent but that doesn’t underestimate the importance of pace department. The likes of Jason Gillespie and Dale Styen played vital roles in their team’s success in India and if Windies want to challenge India’s batting, the pace bowlers have to step up.

Image credits @ AFP

But unfortunately Windies have lost their ace pace weapon Jason Holder to injury and there is no reliable back-up available.  Shannon Gabriel can be effective but he alone cannot create any magic.

Windies must find a way to have a pace bowling unit that atleast keeps a lid on the scoring rate.

Attack or defence?

Windies batsmen tried to follow the policy of ‘When in doubt, play to your strengths’ in the second innings of the first Test. It backfired horrifically as the batsmen kept attacking Indian spinners without understanding the variations or spin.

Stand-in skipper Kraigg Brathwaite expected the batsmen to trust their defence and balance aggression with defence. However, this is easier said than done as Indian bowlers are highly disciplined and offer freebies rarely.

Also read: Three reasons why Mayank Agarwal should play second Test against Windies

Windies batsmen will have to show immense character to survive the threat of Indian spinners. It will be interesting to see how they handle the temptation of playing attacking strokes.

How to restrict India’s batting?

The biggest challenge for Windies is to restrict India’s powerful batting line-up. From KL Rahul at the top to Ravindra Jadeja in the lower order, India have batsmen who can score big knocks on any given day. The likes of Pujara and Kohli are too good a batsman to get out to meagre deliveries.

Hence the visitors need to come up with a strategy that dries the runs and also claims wickets before any damage is done.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article