ICC CWC 2019: 12वें संस्करण के पहले मैच में आमने सामने होंगे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका, जानें किसका पलड़ा है भारी

Published on: May 30, 2019 1:32 pm IST|Updated on: May 30, 2019 1:32 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

चार साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का स्टेज सज चुका है। टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही इंग्लैंड की टीम पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमें कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में विश्व कप का पहला मैच बेहद दमदार होने की उम्मीद की जा रही है।

 

जबर्दस्त रहा है रिकॉर्ड

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम अबतक विश्व कप में 6 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे तीन बार जीत इंग्लैंड को मिली है, तो इतनी ही दफा साउथ अफ्रीका ने घरेलू टीम को धूल चटाई है।

पिछली बार दोनों ही टीमें 2011 विश्व कप में एक दूसरे से टकराई थी। जिसमें इंग्लैंड की टीम ने बाजी मरते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

 

दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर दमदार

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर उनकी बल्लेबाजी की अहम कड़ी है। इंग्लैंड के पास जहां जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रुट जैसे शानदार बल्लेबाजी मौजूद है।

वही, क्विंटन डीकॉक, हाशिम अमला, फेफ डुप्लेसी जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बैंटिग ऑर्डर काफी मजबूत नजर आता है।

 

रुट और डीकॉक निभा सकते है अहम किरदार

जो रुट का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी शानदार रहा है। केनिंगटन ओवल के इस मैदान पर रुट ने 8 पारियों में 61 की शानदार औसत से कुल 429 रन कूटे है। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।

वही, क्विंटन डीकॉक का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चलता है। वो 8 वनडे मैचों में अगेजों के खिलाफ 463 रन ठोक चुके है।

 

यह भी पढे –   ENG vs SA Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्ड कप 2019 Team News, Playing 11

 

अफीका के पास गेंदबाजी में ज्यादा धार

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी इंग्लैंड के मुकाबले ज्यादा दमदार नजर आती है। क्योंकि अफ्रीका के गेंदबाज इस समय शानदार लय में मौजूद है। इमरान ताहिर और कागिडो रबाडा ने हाल में आईपीएल में गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया है।

Pic Credit@Espncricinfo

वही, पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड के गेंदबाजो की जमकर पिटाई हुई थी। जिससे गेंदबाजों का मनोबल काफी हद तक गिरा होगा।

देखें हमारी खास पेशकश….

https://www.youtube.com/watch?v=wk0isoh00_o&t=1s

Previous Article
Next Article