ADS vs MLR Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 2, 2019 1:25 pm IST|Updated on: Jan 2, 2019 1:25 pm IST

ADS vs MLR Dream11 Team|एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स

ADS vs MLR Dream11|Who Will Win Today Match

Geelong  January 03 at 1:45 PM

 

 

ADS vs MLR Match Preview

बिग बैश लीग के 18वें मुकाबलें में Adelaide Strikers की टीम की भिड़त Melbourne Renegades से होगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अबतक मिलाजुला रहा है।

Adelaide Strikers की टीम ने जहां अपने पिछले मैच में Sydney Thunder पर शानदार जीत दर्ज की थी। वही Melbourne Renegades को अपने आखिरी दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

 

शानदार जीत से बढ़ा है एडिलेड का मनोबल

Adelaide Strikers की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक मिलाजुला रहा है। टीम ने कुल 4 मैच खेलें है, जिसमें टीम को 2 में जीत जबकि इतने में टीम को हार का सामना करना पडा है।

Adelaide की ताकत टीम का मजबूत टॉप ऑर्डर नजर आया है। पिछले मैच में भी Alex Carey , कप्तान Colin Ingram ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। Ingram का फॉर्म में वापिस आना टीम के लिए राहत की बात जरुर है।

Adelaide की गेंदबाजी हालांकि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। स्टार गेंदबाज Rashid Khan को छोड कर टीम के बाकी गेंदबाजी रंग में नजर नहीं आए है। खासतौर पर Billy Stanlake ने हर मैच में लगभग 10 की इकॉनमी से रन लुटाए है।

 

बल्लेबाजी मेलबर्न के लिए बड़ी चिंता

Melbourne Renegades की टीम ने सीजन की शुरुआत बेहद धमाकेदार तरीके से की थी। लेकिन टीम पिछले दो मैचों में बेरंग नजर आयी है। टीम के बल्लेबाजों ने आखिरी दोनों ही मुकाबलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। जो की टीम की हार की बड़ी वजह भी रही है।

टीम का टॉप ऑर्डर इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। Cameron White, Tom Cooper जैसे सरीखे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।

हालांकि टीम की गेंदबाजों ने जरुर बेहतर प्रदर्शन किया है। Usman Shinwari, Cameron Boyce ने लगातार किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Mohammad Nabi, Daniel Christian ने ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है।

 

ADS vs MLR Team News

Peter Siddle इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। उनकी जगह Wes Agar को टीम में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाडियों की घोषणा कर दी है।

ADS vs MLR Playing 11

 

Adelaide Strikers Playing 11

विकेटकीपर :Alex Carey

बल्लेबाज : Colin Ingram (c), Jonathan Wells, Jake Lehmann, Jake Weatherald

ऑलराउंडर :  Michael Neser,  Matthew Short (Doubt : Cameron Valente)

गेंदबाज : Rashid Khan,  Billy Stanlake, Ben Laughlin

 

 

Melbourne Renegades Playing 11

विकेटकीपर – Sam Harper

बल्लेबाज – Cameron White, Tom Cooper, Mackenzie Harvey

ऑलराउंडर – Daniel Christian, Mohammad Nabi, Jack Wildermuth (Doubt : Beau Webster)

गेंदबाज – Kane Richardson, Cameron Boyce, Usman Khan Shinwari

 

ADS vs MLR SQUAD

Adelaide Strikers Squad  – Ben Laughlin, Colin Ingram, Michael Neser, Jonathan Wells, Alex Carey (wk), Matthew Short, Cameron Valente, Billy Stanlake, Jake Lehmann, Rashid Khan, Liam O Connor, Jake Weatherald , Wes Agar.

Melbourne Renegades Squad  – Tom Cooper(c), Dan Christian, Cameron Boyce, Beau Webstar, Sam Harper, Mackenzie Harvey, Kane Richardson, Mohammad Nabi, Jon Holland, Usman Khan Shinwari, Joe Mennie, Cameron White, Jack Wildermuth.

 

यह भी पढ़े – AUS vs IND 4th Test: 3 Players to watch

 

ADS vs MLR Dream11 Team

विकेटीकपर – विकेटकीपर के तौर पर Alex Carey बेहतर विकल्प होगें। Alex Carey ने टूर्नामेंट के चार मैचों में दो अर्धशतकीय पारी खेली है।वो इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित होगें।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Colin Ingram, Jake Lehmann, Tom Cooper, Cameron White अच्छे विकल्प होगें। Colin Ingram ने पिछले मैच में बेहद तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है। वही Cameron White अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।

 

ऑलराउंडर –  ऑलराउंडर के तौर पर Daniel Christian, Mohammad Nabi, Matthew Short सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Daniel Christian और Mohammad Nabi इस सीजन के लगभग हर मैच में बल्ले और गेंद दोनों से बेहद अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज –  गेंदबाजी में Cameron Boyce, Kane Richardson, Rashid Khan, Ben Laughlin सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rashid Khan ने लगातार किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए है। वही Cameron Boyce ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article