Published on: Dec 30, 2018 11:49 am IST|Updated on: Dec 31, 2018 10:34 am IST
ADS vs SDT Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue : Adelaide Oval, Adelaide
Time-Table: 31 Dec 2018, 1:45 PM IST
बिग बैश लीग में सोमवार को सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पहला मुकाबला होगा जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. साथ ही एडिलेड का ये पहला होमग्राउंड मैच होगा. अंक तालिका में इस समय एडिलेड की टीम पांचवें स्थान पर है.
टीम को अब तक तीन मुकाबलों में एक जीत और दो हार मिली है. हालांकि, पिछले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को पर्थ स्कोर्चर्स के हाथों में सात विकेटों से करारी शिकस्त मिली. इस मैच में एडिलेड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. टीम महज 88 रनों पर सिमट गई. इसके बाद पर्थ स्कोर्चर्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
दूसरी ओर, सिडनी थंडर की टीम तीसरे स्थान पर है. तीन मैचों में सिडनी थंडर ने दो जीत हासिल की है. जबकि एक में टीम को हार मिली है. लगातार दो मैच जीतने के बाद सिडनी थंडर का पिछले मैच में हारना, थंडर के फैन्स के लिए दुखद था. क्योंकि जोस बटलर ने इस मैच में 54 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए थे.
बटलर की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सिडनी थंडर ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन, होबार्ट हरिकेंस ने तीन विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया. सिडनी थंडर की टीम इस समय हर मामले में अच्छा कर रही है. बावजूद इसके एडिलेड की टीम अपने घर में थंडर को घेरने उतरेगी.
एडिलेड स्ट्राइकर्स में P Siddle की वापसी हुई है.
सिडनी थंडर की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Rashid Khan इस मैच में खेलेंगे.
Adelaide Strikers :
Peter Siddle, Ben Laughlin, Colin Ingram, Michael Neser, Jonathan Wells, Travis Head (c), Alex Carey (wk), Matthew Short, Cameron Valente, Billy Stanlake, Nick Winter, Jake Lehmann, Harry Nielsen, Rashid Khan, Liam O Connor, Jake Weatherald , David Grant, Wes Agar, Michael Cormack
Sydney Thunder:
Shane Watson (c), Callum Ferguson, Jos Buttler (wk), Chris Jordan, Usman Khawaja, Joe Root, Pat Cummins, Kurtis Patterson, Gurinder Sandhu, Sam Rainbird, Fawad Ahmed, Anton Devcich, Jay Lenton (wk), Chris Green, Liam Hatcher, Ryan Gibson, Nathan McAndrew, Arjun Nair, Jason Sangha, Daniel Sams, Jonathan Cook, Matthew Gilkes
विकेटकीपर :Alex Carey
बल्लेबाज : Colin Ingram (c), Jonathan Wells, Jake Lehmann, Jake Weatherald
ऑलराउंडर : Cameron Valente, Michael Neser, Matthew Short,
गेंदबाज : Rashid Khan, Billy Stanlake, Ben Laughlin/ Peter Siddle
विकेटकीपर : Joss Buttler
बल्लेबाज : Callum Ferguson, Joe Root, Shane Watson(c), Jason Sangha
ऑलराउंडर : D Sams, N McAndrew
गेंदबाज : Sam Rainbird, Chris Green, Fawad Ahmed
Adelaide Strikers
M Short अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. शोर्ट ने तीन मैचों में 79 रन बनाए हैं. J Wells के बल्ले से भी 68 रन निकले हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज A Carey ने सबसे ज्यादा टीम के लिए 86 रन बनाए हैं. B Stanlake ने पांच विकेट चटकाए हैं. जबकि C Valente को दो विकेट प्राप्त हुए हैं. Rashid Khan ने भी पांच विकेट झटके हैं.
Sydney Thunder
J Buttler बेहतरीन फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के उपकप्तान ने अब तक 172 रन ठोके हैं. पिछले मैच में उन्होंने 80 प्लस स्कोर किया था. युवा बल्लेबाज J Sangha ने भी सभी को प्रभावित किया है. 73 रन उनके बल्ले से निकले हैं. D Sams भी 73 रन बना चुके हैं. जबकि 6 विकेट भी उन्होंने निकाले हैं. F Ahmed और S Rainbird को तीन-तीन विकेट मिले हैं.