Published on: Aug 23, 2018 4:32 pm IST|Updated on: Aug 23, 2018 4:32 pm IST
मेहमान टीम Afghanistan , Ireland के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज़ में पहले ही लगातार दो मुकबके जीत कर अजय बढ़त बनाने के बाद तीसरा T20 मैच खेलने के लिए उतरेगी। सीरीज़ का तीसरा T20 मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा। Ireland कम से कम अब अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर सम्मान बनाने की कोशिश करेगा।
वर्षा से बाधित पहले T20 में Afghanistan ने मेज़बान टीम को 16 रन से हरा का सीरीज़ की बेहतरीन शुरुआत करने में कामयाब रही थी। दूसरे मुकाबले में तो Ireland को और भी शर्मनाक हार का सामना करना परा था। दूसरा मैच Ireland ने 81 रन के अंतर से गंवा दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए Ireland कु टीम महज़ 79 रन पर ऑलआउट ही गयी थी।
सीरीज़ गंवाने के बाद अब Ireland अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर खोए हुए आत्मविश्वाश को वापस पाना चाहेगी। इस सीरीज़ के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है ऐसे में टीम अगर अंतिम मुकाबला भी हार जाती है तो टीम का मनोबल काफी कम हो जाएगा और जिसके नतीजे टीम आगामी सीरीज़ में काफी दबाव में रह सकती है। Ireland की बल्लेबाज़ी चिंता का विषय है इसमें सुधार लाना होगा। दूसरी ओर Afghanistan की कोशिश सीरीज़ में क्लीनस्वीप करने की होगी साथ ही मैच जीत कर आगामी वनडे सीरीज़ में जीत के साथ जाना चाहेगी।
AFGH VS IRE TEAM NEWS
• दिनों ही टीम अपने बल्लेबाज़ी विभाग में कुछ बदलाव कर सकती है।
AFGH VS IRE PLAYING 11
Afghanistan
विकेटकीपर: Mohammad Shahzad
बल्लेबाज़: Hazratullah Zazai, Asghar Afghan, Najibullah Zadran (संशय: Samiullah Shenwari, Shafiqullah Shafiq)
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi
गेंदबाज : Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Aftab Alam, Fareed Ahmad
Ireland
विकेटकीपर : Gary Wilson
बल्लेबाज़ : William Porterfield (संशय: Stuart Thompson, Andrew Balbirnie)
ऑलराउंडर: Paul Stirling, Kevin O Brien, Simi Singh
गेंदबाज : Boyd Rankin, Joshua Little, Peter Chase, George Dockrell
AFGH VS IRE KEY PLAYERS
• Hazratullah Zazai • Rashid Khan • Mujeeb Ur Rahman
• Gary Wilson • William Porterfield • Peter Chase
AFGH VS IRE DREAM 11 TEAM