AFGH vs SA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
ICC World Cup 2019
Venue: Sophia Gardens, Cardiff
Date & Time: 15 Jun, 6:00 PM IST
विश्वकप 2019 में अपनी पहली जीत की तलाश में साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को मैदान में उतरेगी. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा. सोफिया गार्डेन में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैच खेलने उतरेगी.
आपको बता दें, साउथ अफ्रीका ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम पहले ही हार की हैट्रिक लगा दी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका का मैच रद्द हुआ.
लिहाजा, किसी तरह साउथ अफ्रीका ने विश्वकप 2019 में पहला अंक अर्जित किया. टीम के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. ना तो बल्लेबाजी ठीक रही है और न ही गेंदबाजी.
डेल स्टेन के विश्वकप से बाहर होने के बाद टीम की गेंदबाजी अटैक कमजोर पड़ गयी है. जबकि लुंगी एंगीडी अब भी चोटिल होकर डगआउट में बैठे हैं.
हाशिम अमला अब तक फॉर्म में नहीं लौटे हैं. फाफ डू प्लेसिस ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी की है. मगर, दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला है.’
उधर, अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी लचर रहा है. उम्मीद थी कि अफगान टीम एकाध उलटफेर करेगी. लेकिन, खराब बल्लेबाजी और कप्तानी की वजह से टीम को एक भी जीत नहीं मिली है.
अब तक हुए तीन मुकाबलों में अफगानिस्तान बुरी तरह हारा है. वहीं, मोहम्मद शहजाद के विश्वकप टीम से बाहर होने पर विवाद अलग छिड़ा हुआ है.
ड्रेसिंग रूम का माहौल फिलहाल ठीक नहीं है. बावजूद इसके गुलबदीन नईब चाहेंगे कि उनकी टीम नये जोश के साथ उलटफेर करने उतरे.
Lungi Ngidi अब भी चोटिल हैं. वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
Dale Steyn विश्वकप से बाहर हो गये हैं.
Beauren Hendricks स्टेन की जगह टीम में आए हैं. हेंड्रिक्स इस मैच में खेल सकते हैं.
M Shahzad इंजरी की वजह से विश्वकप से बाहर हो गये हैं.
I Ali Khil को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है.
Pitch Report :
कार्डिफ में खूब बारिश हुई है. ग्राउंड कवर रहा है. सीम गेंदबाज कामयाब होंगे. वैसे, कार्डिफ की पिच पर काफी बाउंस देखने को मिलती है.
चोटिल शिखर धवन की रिकवरी के तौर पर इंग्लैंड रवाना हुआ ये स्टार बल्लेबाज
Afghanistan :
विकेटकीपर: I A Khil
बल्लेबाज: H Zazai, R Shah, H Shahidi, N Zadran,
ऑलराउंडर: M Nabi, Gulbadin Naib
गेंदबाज : D Zadran, A Alam, H Hassan, Rashid Khan
South Africa
विकेटकीपर: QDK
बल्लेबाज: Hashim Amla, Faf Du Plessis, R Van Der Dussen, D Miller
ऑलराउंडर: JP Duminy, A Phehlukwayo, C Morris
गेंदबाज: K Rabada, Imran Tahir, B Hendricks
Afghanistan :
Gulbadin Naib (captain), I A Khil, Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman
South Africa
Faf du Plessis (captain), Aiden Markram, Quinton de Kock (wk), Hashim Amla, Rassie van der Dussen, David Miller, Andile Phehlukwayo, JP Duminy, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Chris Morris, B Hendricks
क्विंटन डी कॉक इस समय शानदार फॉर्म में हैं. 12 मैचों में 587 रन ठोक चुके हैं. हालाँकि, पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला चल नहीं रहा है. बावजूद इसके आप डी कॉक को कप्तान बना सकते हैं, इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.
R Van Der Dussen ने 11 पारियों में पांच अर्धशतक की मदद से 466 रन ठोके हैं. इस विश्वकप में भी डूसेन एक हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं.
Faf Du Plessis का रिकॉर्ड इस साल शानदार रहा है. 13 पारियों में लगभग 60 की औसत से 532 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है.
अफगान टीम की तरफ से N Zadran पर निगाहें होंगी. काफी अच्छा खेलते हैं और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जानते हैं. आठ पारियों में इस साल इनके नाम 291 रन दर्ज है.
M nAbi ने श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर 30 रन देकर चार विकेट हासिल किये थे. इस मैच में नबी सबसे बड़ा एक्स फैक्टर हो सकते हैं.