Published on: Jan 4, 2019 12:53 pm IST|Updated on: Jan 5, 2019 12:24 am IST
AS-W vs BH-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue : Harrup Park, Mackay
Date & Time : 5 Jan 2018, 1:45 PM IST
विमेंस बिग बैश लीग में एक बार फिर एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच खेला जाएगा. ये इस टूर्नामेंट में दूसरा मौका होगा, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट की टीमें जब आमने-सामने हुई थी. तो एडिलेड ने 36 रनों से बाजी मारी थी.
लेकिन, लीग स्टेज मैच अब खत्म होने के कगार पर है. और सभी टीमों के पास कुछ ही मैच बचे हैं. मौजूदा हालात देखें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 9 मैच खेले हैं. और दो मुकाबलों में जीत मिली है और छह मैचों में हार मिली है.
अंक तालिका में सूजी बेट्स सातवें स्थान पर है. जबकि ब्रिसबेन टीम ने 10 मैच खेले हैं. इस दौरान इन्हें छह जीत मिली है. चार मुकाबलों पर हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में ब्रिसबेन हीट तीसरे स्थान पर है.
हालिया मैचों पर नजर डालें तो होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ ब्रिसबेन हीट को 58 रनों से जीत मिली थी. इस मैच में जोसेफाइन डूले ने 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर टीम का स्कोर 138 पर पहुंचाया. ग्रेस हैरिस ने भी 32 रनों का योगदान दिया. जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 80 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. सैमी जॉनसन, जेस जोनासन और जेमा बार्सबी ने दो-दो विकेट झटके.
दूसरी ओर, एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना पिछले डबल हेडर में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुआ था. इन दोनों मैचों में सिक्सर्स के खिलाफ सूजी बेट्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
एडिलेड इस समय प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर ही हो चुकी हैं. टूर्नामेंट में एडिलेड के लिए सिर्फ औपचारिकता बची रह गई है. हालांकि, टीम जरुर पिछली बार की तरह ब्रिसबेन के छक्के छुड़ाने उतरेंगी.
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
ब्रिसबेन हीट में विकेटकीपर बल्लेबाज Tegan McPharlin नहीं खेलेंगी।
Brisbane Heat :
Sune Luus, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Grace Harris, Laura Wolvaardt, Jemma Barsby, Kirby Short, Sammy-Jo Johnson, Haidee Birkett, Laura Harris, Georgia Prestwidge, Josephine Dooley, Charli Knott
Adelaide Strikers :
Sarah Coyte, Megan Schutt, Danielle Hazell, Suzie Bates (c), Sophie Devine, Tahlia McGrath, Amanda Wellington, Bridget Patterson, Tegan McPharlin (wk), Samantha Betts, Alex Price, Katelyn Pope, Tabatha Saville, Ellie Falconer, Eliza Doddridge
विकेटकीपर : Beth Mooney
बल्लेबाज : Kirby Short (c), Laura Wolvaardt, Laura Harris, J Dooley
ऑलराउंडर : G Harris, S J Johnson, J Jonassen
गेंदबाज : Delissa Kimmince, Haidee Birkett, Jemma Barsby
विकेटकीपर : Bridget Patterson
बल्लेबाज : Suzie Bates (c), Tabatha Saville, E Doddridge
ऑलराउंडर : Amanda Wellington, Sophie Devine, Tahlia McGrath
गेंदबाज : Megan Schutt, Sarah Coyte, Katelyn Pope, Danielle Hazell
विकेटकीपर : B Mooney से बढ़िया ऑप्शन कोई और इस मैच में नहीं हो सकता। ऑस्ट्रेलिया की इस बल्लेबाज ने इस सीजन 10 पारियों में 241 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज : S Bates के बल्ले से रन निकल रहे हैं. हालांकि, उनकी टीम लगातार मैच हारती आयी है. सूजी बेट्स ने 287 रन बनाए हैं. B Patterson को लिया जा सकता है. पैटरसन ने 145 रन अब तक जुटाए हैं. J Dooley और Kirby Short को ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : Sophie Devine ने 311 रन बनाने के अलावा 10 भी हासिल की हैं. Grace Harris ने एक शतक की मदद से 288 रन ठोके हैं. J Jonassen ने 178 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी उनके नाम दर्ज है.
गेंदबाज : ब्रिसबेन की तरफ से Jemma Barsby ने 11 विकेट ली हैं. Megan Schutt और Haidee Birkett दूसरी और तीसरी गेंदबाज इस फैंटसी टीम में होंगी