Published on: Oct 16, 2018 6:08 pm IST|Updated on: Oct 16, 2018 6:08 pm IST
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबलें में Balkh Legends का सामना Nangarhar Leopards से होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे के सामने होगी, पिछली दफा Balkh Legends ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज करी थी। Mirwais Ashraf के चार विकेट की बदौलत Balkh Legends 143 रनों का बचाव करने में सफल रही थी।
Balkh Legends की बात की जाए तो टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले है, जिसमें टीम को 5 में जीत मिली है तो एक में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम जितनी ताकतवार कागज पर नजर आती है, उससे कई ज्यादा मैदान पर नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास Chris Gayle , Colin Munro , Rn ten Doeschate जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है। तो वही टीम के पास Ravi Bopara , Mohammad Nabi जैसे शानदार ऑलराउंडर मौजूद है। जो की बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट सकते है।
टीम की गेंदबाजी की बात करें तो बड़े नाम नही होने के बावजूद भी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। Aftab Alam, Mirwais Ashraf ने अपने काम को बखूबी ढ़ग से निभाया है। तो वही Nabi , Gulbadin , ने भी गेंद से अहम योगदान दिया है।
दूसरी तरफ बात अगर Nangarhar Leopards की करें तो टीम ने कुल 7 मैच खेले है, जिसमें टीम को 5 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के ना तो बल्लेबाज कामयाब रहे है और ना ही गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है। टीम के कमान संभाल रहे Ben Cutting ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए योगदान दिया है,पर दुर्भाग्यपूर्ण बाकी प्लेयरों का साथ नही मिल सका है।
Sharjah की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल ही नजर आ रही है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Balkh Legends Playing 11
विकेटकीपर- Ikram Ali Khil
बल्लेबाज – Dilshan Munaweera , Colin Munro, Chris Gayle , Darwish Rasooli, Ryan ten Doeschate
ऑलराउंडर – Mohammad Nabi, Gulbadin Naib
गेंदबाज- Ben Laughlin, Qais Ahmad, Mirwais Ashraf( (Doubt: Abdullah Mazari)
Nangarhar Leopards Playing 11
विकेटकीपर- Shafiqullah Shafiq
बल्लेबाज – Anton Devcich, Johnson Charles, Hashmatullah Shahidi ,Najeeb Tarakai
ऑलराउंडर – Ben Cutting , Rahmat Shah
गेंदबाज- Zahir Khan, Sandeep Lamichhane, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq.
Balkh Legends squad: Mohammad Nabi(c), Gulbadin Naib, Asadullah Matani, Qais Ahmad, Chris Gayle, Colin Munro, Dilshan Munaweera, Usman Ghani, Ravi Bopara, Ryan ten Doeschate, Ikram Ali Khil (wk), Ben Laughlin, Aftab Alam, Malcolm Waller, Darwish Rasooli, Farhan Zakhil, Mirwais Ashraf, Tariq Stanikzai and Samiullah.
Nangarhar Leopards squad: Ben Cutting (c), Hashmatullah Shahidi, Rahmat Shah, Shafiqullah Shafiq (wk), Johnson Charles, Anton Devcich, Najeeb Tarakai, Zahir Khan, Nathan Rimmington, Imran Janat , Khaiber Omar, Ibrahim Zadran, Fazal Haque, Nasratullah, Sandeep Lamichhane, Naveen-ul-Haq, Mujeeb Ur Rahman, Andre Fletcher and Mitchell McClenaghan
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाएं है ऐसें में आप दोनों में से किसी को भी आजमा सकते है। Shafiqullah Shafiq ज्यादा अच्छे विकल्प नजर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Gayle , Dilshan Munaweera , Anton Devcich ,Hashmatullah Shahidi अच्छे विकल्प के तौर पर मौजूद है। यह बल्लेबाज अपने दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Mohammad Nabi , Ben Cutting अच्छे विकल्प के हो सकते है। दोनों ही खिलाड़ी को इस सीजन प्रदर्शन कमाल का रहा है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Aftab Alam , Mujeeb Ur Rahman , Ben Laughlin अच्छे ऑप्शन के तौर पर नजर आते है। Aftab Alam ने खास तौर पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वही Mujeeb भी पिछलें कुछ मैचों में रंग में दिखे है।