BAN vs WI Dream 11 Hindi Prediction त्रिकोणीय सीरीज 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 6, 2019 4:21 pm IST|Updated on: May 7, 2019 3:03 pm IST

BAN vs WI Dream 11 Hindi Prediction | बांग्लादेश बनाम विंडीज 

BAN vs WI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Windies and Bangladesh in Ireland Tri-Series 2019

Venue: Clontarf Cricket Club Ground, Dublin

Date & Time : 7 May 2019, 3:15 PM IST

 

BAN vs WI Match Preview

आयरलैंड में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में विंडीज का सामना आयरलैंड से होगा. डबलिन में ये मैच खेला जाएगा. बता दें, ये बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. जबकि विंडीज टीम अपना दूसरा मैच खेलेगी.

पहले मैच में विंडीज ने आयरलैंड को 196 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने 365 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. कैम्पबेल ने 179 रन बनाए. तो वहीं, शाई होप ने 170 रनों की धुआंधार पारी खेली.

विंडीज ने 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 381 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 185 रनों पर सिमट गयी. आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन केविन ओ ब्रायन ने 68 रन बनाए.

गैरी विल्सन के बल्ले से 30 रन निकले. वहीं, विंडीज की ओर से एश्ले नर्स ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए. जबकि शेनन गैब्रिएल ने तीन विकेट अपने नाम किये. केमर रोच को दो विकेट मिला.

दूसरी ओर, बांग्लादेश का ये इस टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. मशरफे मुर्तजा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. विंडीज के खिलाफ बांग्लादेश का हालिया रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. पिछले पांच मैचों में बांगलादेश ने तीन में जीत दर्ज की है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

 

BAN vs WI Team News

1) कप्तान मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान ने वार्मअप मैच नहीं खेला था. लेकिन, दोनों खिलाड़ी इस मैच में खेलते दिख सकते हैं.

2) आयरलैंड वुल्व्स के खिलाफ तस्कीन अहमद और रूबेल हुसैन ने अच्छी गेंदबाजी की थी.

3) M Saiduddin, R Hossain, M Rahman इंजरी से जूझ रहे थे. लेकिन, इस मैच के लिए फिट हैं.

4) टीम के पास स्पिन विभाग में मेहदी हसन, महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन है. वैसे, तीनों ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.

Windies :

J Carter की जगह Fabian Allen को मौका मिल सकता है. 

वैसे, जीत के बाद अगले गेम में टीम में बदलाव कम ही करती है. बशर्ते पिच कंडिशन अलग हो.

इंजरी की वजह से J Campbell नहीं खेल रहे हैं.

BAN vs WI Head To Head

मैच- 34

बांग्लादेश- 11

विंडीज- 21

बेनतीजा- 2

 

Pitch Report :

बारिश इस मैच में अहम रोल निभा सकता है. ऐसे में तेज गेंदबाज डबलिन की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. बाउंड्री छोटी है. इससे में चौके-छक्के ज्यादा लग सकते हैं.

यहाँ पर पिछले मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी थी. लेकिन, चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 21 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.

BAN vs WI Squad

Windies :

John Campbell, Shai Hope (wk), Darren Bravo, Roston Chase, Jonathan Carter, Sunil Ambris, Jason Holder (c), Ashley Nurse, Kemar Roach, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Fabian Allen, Raymon Reifer, Shane Dowrich

 

IPL इतिहास में एमएस धोनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे सफल विकेटकीपर

 

Bangladesh

Masrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Litton Das, Soumya Sarker, Mushfiqur Rahim, Mahmud Ullah, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun, Shabbir Rahaman, Mosaddek Hossain, Shaifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed, Nayeem Hasan, Yasir Ali, Taskin Ahmed, Farhad Reza

BAN vs WI Playing 11

Bangladesh Playing 11 :

विकेटकीपर: M Rahim

बल्लेबाज: T Iqbal, Mahmudullah, S Rahman, S Sarkar, M Mithun

ऑलराउंडर: Shakib Al Hasan,M Saifuddin

गेंदबाज: M Mortaza,  M  Rahman,  M Hasan Miraz

 

Windies : 

विकेटकीपर: Shai Hope,

बल्लेबाज: Darren Bravo, Sunil Ambris, Shane Dowrich

ऑलराउंडर: Roston Chase, Jason Holder (c),  J Carter

गेंदबाज: Ashley Nurse, Kemar Roach, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, 

 

BAN vs WI Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Shai Hope को आप कप्तान बना सकते हैं. विंडीज के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. लगभग हर मैच में रन बनाते हैं. पिछले मैच में शतक भी शाई होप ने लगाया था.

बल्लेबाज : R Chase बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. Shane Dowrich उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. इसलिए,  उन्हें लिया जा सकता है.

T Iqbal और S Sarkar बांग्लादेश की ओर से सेफ चॉइस है. सब्बीर रहमान ने हाल में डीपीएल में लगातार दो शतक जड़े हैं. पिछले पारी में उन्होंने नाबाद 208 रन बनाए थे. सौम्या सरकार गेंदबाजी भी करते हैं.

ऑलराउंडर : Jason Holder को हमने उपकप्तान बनाया है. इंग्लैंड में उन्होंने रॉयल वनडे कप में 284 रन बनाने के अलावा सात विकेट चटकाए थे. दूसरे ऑलराउंडर Shakib Al Hasan होंगे.

गेंदबाज : बारिश की संभावना को देखते हुए हमने चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. S Cottrell और S Gabriel विंडीज की तरफ से हैं. M Mortaza और M rahman को बांग्लादेश की ओर से चुना है. ये सभी गेंदबाज विकेट निकलने में माहिर हैं.

इंजरी की वजह से J Campbell नहीं खेल रहे हैं.

 

https://www.youtube.com/watch?v=9NIyaLX044U

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article