Published on: Dec 19, 2018 12:06 pm IST|Updated on: Dec 19, 2018 6:11 pm IST
BAN vs WI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka
Time-Table: 20 Dec 2018, 4 :30 PM
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल खेला जाएगा. शेरे बांगला स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होगा. जहाँ बांग्लादेश की टीम सीरीज बचाने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी.
दरअसल, तीन टी20 मैच इस सीरीज में खेला जाना है. विंडीज टीम ने पहले मैच में बाजी मारकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में मेजबान टीम के लिए ये “करो या मरो” मैच होने वाला है.
गौरतलब है कि पहले मैच में विंडीज को बंगलादेश पर आठ विकेटों से जीत मिली थी. इस मैच में विंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के शानदार चार विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत और अंत दोनों ही बेहद खराब रहा.
सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 5 रन तो लिट्टन दास 6 रन बनाकर चलते बने. खराब फॉर्म से जूझ रहे सौम्य सरकार भी 5 रन बनाकर आउट हो गये. 31 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला.
लेकिन, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. बावजूद इसके शाकिब ने 43 गेंदो पर 61 रनों की पारी खेली. मेजबान टीम महज 19 ओवर में ही 129 रन पर ऑलआउट हो गयी.
इसके बाद विंडीज टीम ने 130 रन के आसान लक्ष्य को 10.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 23 गेंदो पर 55 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 23 और कीमो पॉल ने 28 रन बनाए.
बांग्लादेश की टीम में कुछ बदलाव देख सकते हैं.
Shakib Al Hasan(c), Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Liton Das, Mushfiqur Rahim, Mahmudullah, Rubel Hossain, Mehidy Hasan, Nazmul Islam, Mohammad Mithun, Mohammad Saifuddin, Abu Hider Rony, Ariful Haque, Mustafizur Rahman
Carlos Brathwaite(c), Darren Bravo, Shimron Hetmyer, Fabian Allen, Kesrick Williams, Keemo Paul, Khary Pierre, Evin Lewis, Nicholas Pooran, Rovman Powell, Denesh Ramdin, Shai Hope, Sherfane Rutherford, Sheldon Cottrell, Oshane Thomas
विकेटकीपर : MushFiqur Rahim
बल्लेबाज : Tamim iqbal, Ariful Haque, Liton Das/Soumya Sarkar,
ऑलराउंडर : Shakib Al Hasan, Mahmudullah, M Saifuddin
गेंदबाज : Mehidy Hasan, Abu Hider Rony, M Rahman
विकेटकीपर : Shai Hope
बल्लेबाज : Dareen Bravo, Evin Lewis, Nicholas Pooran, R Powell
ऑलराउंडर : C Brathwaite, Fabian Allen, Keemo Paul
गेंदबाज : Oshane Thomas, Sheldon Cottrell
विकेटकीपर : N Pooran बतौर विकेटकीपर विंडीज टीम में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन, वह बल्लेबाज के तौर पर M Rahim से बेस्ट हैं. निकोलस पूरन के इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा दिन तो नहीं हुए हैं. लेकिन, पूरन आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. हाल ही में हुए टी10 लीग में निकोलस पूरन लीडिंग रन स्कोरर थे.
बल्लेबाज : T Iqbal बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज हैं. जिन्हें इस फैंटसी टीम में लिया जा सकता है. बाकी लिटन दास और सोम्या सरकार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. तो उन्हें लेने में कोई फायदा नहीं है.
Mahmudullah को आप टीम में ले सकते हैं. E Lewis और Shai Hope शानदार फॉर्म में हैं. इसलिए, आप इन्हें कप्तान और उपकप्तान तो जरूर ही बनाएं.
ऑलराउंडर : Shakib Al Hasan और R Powell को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर ले सकते हैं.
गेंदबाज : M Hasan Miraz और M Rahman को बांग्लादेश की तरफ से ले सकते हैं. जबकि S Cottrell ने पिछले मैच में चार विकेट निकाले थे. O Thomas के लिए हालिया वनडे सीरीज अच्छा गया है.
28 साल बाद टीम इंडिया को विश्व कप दिलाने वाले गैरी कर्स्टन अब महिला टीम के भी बनेंगे कोच?