Published on: Mar 9, 2019 3:35 pm IST|Updated on: Mar 9, 2019 3:35 pm IST
Syed Mushtaq Ali Trophy के सुपर लीग स्टेज में Bengal की टीम का सामना Jharkhand से होगा। Bengal की टीम को अपने पिछले मैच में Maharashtra के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। वही, Jharkhand की टीम अपने विजय अभियान को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगी।
Bengal की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में काफी निराशाजनक रहा था। टीम के बल्लेबाज Maharashtra के गेंदबाजों के आगे काफी संघर्ष करते नजर आए थें। ऐसे में टीम इस मैच में जोरदार वापसी करना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Manoj Tiwari और Shahbaz Ahmed को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें। ऐसे में टीम इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
टीम की गेंदबाजी भी पिछले मैच में काफी फीकी नजर आयी थी। टीम की ओर से Akash Deep ने पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि अन्य गेदबाज विकेटों के लिए तरसते नजर आए थें।
Jharkhand की टीम का प्रदर्शन अबतक दमदार रहा है।टीम ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम के हर गेंदबाज ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। टीम की ओर से Utkarsh Singh, AS Roy, ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को अहम मौको पर विकेट दिलाए है।
टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान Ishan Kishan ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। Ishan Kishan अबतक टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके है। वही, टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Bengal Playing 11
विकेटकीपर –
बल्लेबाज –
ऑलराउंडर –
गेंदबाज –
Jharkhand Playing 11
Bengal Squad – Manoj Tiwary (c), Wriddhiman Saha (wk), Ashok Dinda, Shreevats Goswami (wk), Vivek Singh, Abhimanyu Easwaran, Writtick Chatterjee, Sayan Ghosh, Pradipta Pramanik, Kanishk Seth, Ishan Porel, Dwaipayan Bhattacharjee, Ritwik Chowdhury, Prayas Barman, Shahbaz Ahmed
Jharkhand Squad – Saurabh Tiwary, Ishank Jaggi, Varun Aaron, Shahbaz Nadeem, Rahul Shukla, Ajay Yadav, Kumar Deobrat, Anand Singh, Monu Kumar, Virat Singh, Ishan Kishan (c & wk), Vikash Singh, Anukul Roy, Utkarsh Singh, Nazim Siddiqui, Supriyo Chakraborty