Published on: Feb 15, 2019 7:20 am IST|Updated on: Feb 14, 2019 5:30 pm IST
पहले दोनों ही मुकाबलें में जीत कर शानदार फॉर्म में चल रही Kathmandu Goldens की टीम टूर्नामेंट के 9वें मुकाबलें में Biratnagar Kings से भिड़ेंगी। Biratnagar की टीम का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। वही, Kathmandu Goldens ने अपने आखिरी मैच में Mahendranagar United की टीम को 7 रनों से हराया था।
Kathmandu Kings की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक बेहद शानदार रहा है। टीम ने खेलें अपने दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आयी है।
बल्लेबाजी की बात की जाए तो Ankit Dabas ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन उनको छोड़ कर टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेल सका था। ऐसे में टीम इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरुर करेंगी।
टीम की दोनों ही मुकाबलों में मिली जीत के नायक टीम के गेदबाज रहे है। Nandan Yadav और Rashaid Khan ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। Rashaid Khan ने पिछले मैच में महज 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें।
वही, दूसरी तरफ Biratnagar की टीम का प्रदर्शन अबतक मिलाजुला रहा है। Mahendranagar के खिलाफ खेला गया टीम का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस सीजन अबतक कुछ खास नहीं रहा है।
एकमात्र मैच में मिली टीम को जीत में अहम भूमिका गेंदबाजों ने निभाई थी। टीम के कप्तान Karan KC ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Avinash Yadav ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए महज 10 रन देकर चार बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई थी।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Biratnagar Kings Playing 11
विकेटकीपर –
बल्लेबाज –
ऑलराउंडर –
गेंदबाज –
Biratnagar Kings Squad – Karan KC, Md. Aasif Sheikh, Kushal Bhurtel, Prithu Baskota, Kishor Mahato, Sushan Bhari, Hari Shankar Sah, Md.Samsad Sheikh,Rajesh Pulami Magar, Arjun Adhikari, Amrit Gurung, Trit Raj Das, Suwash Ayer.
Kathmandu Goldens Squad – Anil Kumar Sah, Avinav Yadav, Bikram Thagunna, Bikram Kumar Bhusal, Gyanendra Malla(c), Lalit Rajbanshi, Mahboob Alam, Nandan Yadav, Rasid Khan, Sonu Tamang, Sudhir Chaudhary, Gaurav Tomar Surya Tamang, Ankit Devas & Yogendra Karki