BP VS HT DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 22, 2018 10:05 pm IST|Updated on: Aug 22, 2018 10:05 pm IST

BP vs HT Dream11
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग 2018 के पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद Hubli Tigers की टीम टूर्नामेंट के अपने अगले मुकाबले में Belagavi Panthers के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। यह मैच गुरुवार , 23 अगस्त को KSCL Cricket Ground Hubli में खेला जाएगा।

Hubli Tigers का प्रदर्शन इस सीज़न अबतक खेले गए मुकाबले में बेहतरीन रहा है। इसने अबतक अपने दो मुकाबले खेले हैं और दोनो ही मौकों पर Tigers विरोधियों पर भारी साबित हुई है। Tigers ने सबसे पहले Bijapur Bulls के खिलाफ हुए मुकाबले में Bulls को धूल चटाया था

Hubli Tigers ने दूसरे मुकाबले में Shivamogga Lions ने शिकार किया था। अब Hubli के तीन और मुकाबले खेले जाने हैं ऐसे में टीम आने वाले मुकाबलो में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने की कोशिश करेगा।

दूसरी ओर Belagavi Panthers की शुरुआत टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है। इसे अभी भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार हैं। Panthers ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनो ही मौकों ओर टीम को हार का मुंह देखना परा हैं। Panthers का पिछला मुकाबला Bijapur Bulls के हिलफ था लेकिन वह मैच बारिश के कारण नही खेला जा सका था। अब टीम इस मुकाबले में उतरेगी तो बिना किसी गलती को दोहराए मैच अपने नाम करने की किशिश करेगा।

KSCA Cricket Ground Hubli की बात करें तो यहां गेंदबजो और बल्लेबाज़ों को बराबर का मौका प्रदान करता है। इस पिच पर न तो गेंदबाज़ो को काफी मदद मिलती दिखी है और न ही बल्लेबाज़ों को पक्ष में पिच का स्वभाव रहा है। ऐसे में संभव हउ की इस पिच पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ही जीत हासिल करने में कामयाब हो पाए गी।

 

 

BP VS HT TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

BP VS HT PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

BP VS HT DREAM 11 KEY PLAYERS

Belagavi Panthers

• HS Sharath
• Stuart Binny

 

Hubli Tigers

• Praveen Dubey
• Vinay Kumar

 

BP VS HT DREAM 11 KEY PKAYERS

ड्रीम 11 Key Players जानने के लिए जुड़े रहें।

Previous Article
Next Article