Published on: Jan 25, 2019 1:19 pm IST|Updated on: Jan 27, 2019 10:00 am IST
पिछले मैच में मिली शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Melbourne Stars की टीम अपने अगले मुकाबलें में Brisbane Heat से भिड़ेंगी। Brisbane Heat का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है।
टीम 9 मैचों में महज 3 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में सातवें स्थान पर है। जबकि Melbourne की टीम ने अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों को जीत कर पॉइंटस टेबल में अपनी स्थिती को सुधारा है।
Melbourne Stars की बात की जाए तो स्टार खिलाड़ियों की वापसी के बाद से टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टीम ने अपने पिछले दोनो ही मुकाबलों में दमदार जीत दर्ज की है। पिछले मैच में टीम ने एकतरफा मुकाबलें में Adelaide Strikers को धूल चटाई थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Marcus Stoinis, Ben Duck ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Handscomb ने भी कुछ कमाल के शॉट्स लगाए थें।
गेंदबाजी में Liam Plunkett, Dwayne Bravo, Stoinis ने पिछले मैच में मिल कर 9विकेट लिए थें। Plunkett के लिए यह सीजन अबतक बेहद शानदार रहा है। वही, Stoinis पिछले मैचों में टीम के लिए स्टार खिलाड़ी साबित हुए है।
Brisbane Heat की हालत इस सीजन बेहद खस्ता नजर आयी है। टीम ने अबतक खेलें अपने 9 मैचों मे से महज 3 मे जीत दर्ज की है। जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने आखिरी मैच में Sydney Sixers के हाथों शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी Chris Lynn और McCullam के इर्द गिर्द ही घूमती दिखाई दी है।
वही, गेंदबाजी में Josh Lalor ने पिछले मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थें। वही, Mujeeb ur Rahman ने भी इस सीजन किफायती गेंदबाजी की है।
मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किये हैं. F Warall को जगह मिली है.
ब्रिसबेन हीट ने M renshaw को S Heazlett की जगह टीम में बुलाया है.
विकेटकीपर – Jimmy Peirson
बल्लेबाज – B McCullum, Matt Renshaw, Chris Lynn (c), Alex Ross, Max Bryant,
ऑलराउंडर -Ben Cutting
गेंदबाज – Josh Lalor, Mujeeb ur Rahman, B Doggett, Jack Prestwidge (Doubt : M Swepson)
विकेटकीपर – Peter Handscomb
बल्लेबाज -Glenn Maxwell (c), Nic Maddinson, Evan Gulbis, Ben Dunk,
ऑलराउंडर – Dwayne Bravo, Marcus Stoinis,
गेंदबाज – Adam Zampa, Liam Plunkett, Jackson Bird, Tom O Connell
Brisbane Heat Squad – Chris Lynn(c), Max Bryant, Ben Cutting, Brendan Doggett, Sam Heazlett, Matt Kuhnemann, Josh Lalor, Brendon McCullam, Jimmy Peirson, Jack Prestwidge, Alex Ross, Mitch Swepson, Mujeeb UR Rahman.
Melbourne Stars Squad – Glenn Maxwell (C), Jackson Bird, Dwayne Bravo, Ben Dunk, Seb Gotch, Evan Gulbis, Peter Handscomb, Nic Maddinson, Lance Morris, Tom O’Connell, Liam Plunkett, Marcus Stoinis, Adam Zampa
विकेटकीपर : P handscomb विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे बेस्ट है.
बल्लेबाज : C Lynn ने पिछली 9 पारियों में 319 रन बनाए हैं. वहीं, B Mccullum ने 232 रन बनाए हैं. M Bryant भी लगातार रन बना रहे हैं. हालांकि, बड़ी पारी मैक्स ब्रायंट से नहीं निकला है. B Dunk और G Maxwell को मेलबर्न स्टार्स की तरफ से चुन सकते हैं.
ऑलराउंडर : M Stoinis मैच विनर प्लेयर हैं. अब तक दस विकेट ले चुके हैं. जबकि DJ Bravo ने 13 विकेट लिए हैं. B Cutting ने सात विकेट हासिल किये हैं.
गेंदबाज : B Doggett और Josh Lalor ने मिलकर 18 विकेट निकाले हैं. L Plunkett ने 11 विकेट चटकाए हैं.