BRH vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 7, 2019 1:20 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 1:45 pm IST

BRH vs MLS Dream11 Team|ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स

BRH vs MLS Dream11|Who Will Win Today Match

Brisbane February 08 at 3:10 PM

 

BRH vs MLS Match Preview

Big Bash League के 53वें मुकाबलें में Brisbane Heat का सामना Melbourne Stars से होगा। Brisbane ने अपने पिछले मैच में Adelaide Strikers को मात दी थी। जबकि Melbourne Stars को अपने आखिरी मुकाबलें में Perth के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों इस मैच में जीत बेहद अहम होगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

 

पिछली जीत से बढ़ा है ब्रिसबेन हीट का आत्मविश्वास

Brisbane Heat की बात की जाए तो टीम ने अपने पिछले मैच में Adelaide Strikers को मात दी थी। टीम का मिडिल ऑर्डर सीजन में पहली बार फॉर्म में नजर आया था। Matt Renshaw ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंदों में 90 रन की तूफानी पारी खेली थी।

वही, Brendon McCullam ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि कप्तान Chris Lynn का बल्ला पिछले कुछ मैचों में बेहद खामोश नजर आया है।

वही, गेंदबाजी में Josh Lalor ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। हालांकि Ben Cutting इस सीजन के एक दो मैचों को छोड़ कर कुछ खास नहीं कर सकें है। पिछले मैच में Cutting ने चार ओवर में 44 रन दिए थें।

 

जीत की पटरी वापिस लौटना चाहेगें मेलबर्न स्टार्स

Melbourne Stars को अपने पिछले मैच में Perth Scorchers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी इस सीजन टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। कप्तान Maxwell और Stoinis ने जरुर शानदार पारी खेली थी। लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थें। Nic Maddison का बल्ला अबतक बेहद खामोश ही नजर आया है।

Melbourne की गेंदबाजी भी पिछले मैच में काफी फीकी नजर आयी थी। Dwayne Bravo और  Marcus Stoinis ने जमकर रन लुटाए थें। हालांकि Plunkett, Adam Zampa ने इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

BRH vs MLS Team News

Brendon Doggett चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह Marnus Labuschagne को टीम में शामिल किया गया है. 

Sandeep Lamichhane की Melbourne Stars की टीम में वापसी हुई है। 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

BRH vs MLS Playing 11

 

Brisbane Heat Playing 11

विकेटकीपर : Jimmy Peirson

बल्लेबाज : Brendon McCullum, Chris Lynn (c),  Max Bryant, Matt Renshaw, Alex Ross

ऑलराउंडर : Ben Cutting,(Doubt :Jack Prestwidge)

गेंदबाज : Josh Lalor,  Mark Swepson, (Doubt :Matt Kuhnemann)

 

Melbourne Stars Playing 11

विकेटकीपर – Peter Handscomb

बल्लेबाज -Glenn Maxwell (c), Nic Maddinson, Ben Dunk,(Doubt :Evan Gulbis, Seb Gotch)

ऑलराउंडर –  Dwayne Bravo,  Marcus Stoinis,

गेंदबाज – Adam Zampa, Liam Plunkett, Sandeep Lamichhane, Jackson Bird

 

BRH vs MLS SQUAD

Brisbane Heat Squad –  Chris Lynn(c), Max Bryant, Ben Cutting, Brendan Doggett, Matt Kuhnemann, Josh Lalor, Brendon McCullam, Jimmy Peirson,Jack Prestwidge, Matt Renshaw, Alex Ross, Mark Steketee, Mitch Swepson.

Melbourne Stars Squad – Glenn Maxwell(c), Jackson Bird, Dwayne Bravo, Jackson Coleman, Ben Dunk, Seb Gotch, Evan Gulbis, Peter Handscomb, Sandeep Lamichhane, Nic Maddison, Marcus Stoinis, Daniel Worrall, Adam Zampa.

 

BRH vs MLS Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Peter Handscomb सबसे अच्छे विकल्प होगे। Handscomb बडे शाॉट्स लगाने का दम रखतें है। वही, उनके पास अनुभव भी मौजूद है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Glenn Maxwell, Matt Renshaw, Chris Lynn, Brendon McCullam, सबसे अच्छे विकल्प होगें। Glenn Maxwell ने पिछले मैच में बेहद शानदार पारी खेली थी। वही Matt Renshaw ने पिछले मैच में 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis, Dwayne Bravo सबसे अच्छे विकल्प होगें। Stoinis ने पिछले कुछ मैचों में शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाया है। वही, Bravo ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले मैच में वो जरुर मंहगेंं साबित हुए थें।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Sandeep Lamichhane, Josh Lalor, Adam Zampa सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sandeep Lamichhane ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में वह इस मैच में तुरुप के इक्के साबित हो सकते है। वही, Josh Lalor ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थे।

 

Brendon Doggett चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह Marnus Labuschagne को टीम में शामिल किया गया है.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article