Published on: Apr 23, 2019 9:11 pm IST|Updated on: Apr 24, 2019 10:48 am IST
World Cricket League Division 2 में Canada की टीम की भिड़त Papua New Guinea की टीम से होगी। Papua Guinea की टीम को अपने आखिरी मैच में USA के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बढिया प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। जबकि Canada की टीम टूर्नामेंट में काफी संघर्ष करती हुए नजर आई है। Papua New Guinea के खिलाफ मैच में टीम बेहतर खेल दिखाना चाहेंगी।
Papua New Guinea की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अबतक खेले 3 मैचों में से महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने आखिरी मैच में USA के खिलाफ 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
टीम का बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में बेहद निराश किया है। USA के खिलाफ Papua New की पूरी टीम महज 127 रनों पर ढेर हो गई थी। हालात यह रहे की टीम की तरफ से महज तीन ही बल्लेबाज ढ़हाई के आंकडे को पार कर सके थे।
वही,दूसरी तरफ Canada की टीम हर मैच में अबतक काफी संघर्ष करती हुई दिखाई दी है। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार के साथ किया है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Davy Jacobs और Nitish Kumar को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके है। वही, टीम के गेदबाज टूर्नामेंट में कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Canada Playing 11
विकेटकीपर : D Jacobs
बल्लेबाज : R Thomas, S Wijeyeratne, B Adhihetty
ऑलराउंडर : Nitish Kumar, N Dhaliwal, H Patel
गेंदबाज : S Bin Zafar, N Dutta, Dilon Heyliger, R eranga
Papua New Guinea Playing 11
विकेटकीपर – K Doriga
बल्लेबाज – T Ura, S Bau, , L Siaka
ऑलराउंडर – A Vala, C Amini, C Soper
गेंदबाज – N Vanua, D Ravu, N Pokana, J Kila
Canada Squad – Ruvindu Gunasekera, Hiral Patel, Nitish Kumar, Saad Bin Zafar, Davy Jacobs (c), Nikhil Dutta, Cecil Pervez, Bhavindu Adhihetty, Navneet Dhaliwal, Dillon Heyliger, Srimantha Wijeratne (wk), Ravinderpal Singh, Rodrigo Thomas, Romesh Eranga, Varun Sehdev
Papua New Guinea Squad – Lega Siaka, Sese Bau, Raturima Maha, Chad Soper, Norman Vanua, Kiplin Doriga, Hiri Hiri, Nosaina Pokana, Anthony Vare, John Reva, Tony Ura, Jason Kila, Assad Vala (c), Charles Amini, Damien Ravu, Simon Atai, Eisa Eka
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर K Doriga अच्छे विकल्प होंगे। Doriga ने टू्र्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है। ऐसे में वो इस मैच मे भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में T Ura, S Bua, S Wijeyeratne सबसे अच्छे विकल्प होंगे। T Ura ने पिछले मैचों में अच्छी बल्लेेबाजी की है। Hong Kong के खिलाफ Ura ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Nitish Kumar, N Dhaliwal, A Vala, C Soper सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Asad Vala ने टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। जबकि C Soper भी काफी उपयोगी रहे है।
गेंदबाज – गेदबाजी में N Vanua, D Ravu, N Dutta, S Bin Zafar सबसे अच्छे विकल्प होंगे। San Bin Zafar ने पिछले मैच में महज 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Nikhil Dutta ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।