Published on: Dec 28, 2018 12:29 pm IST|Updated on: Dec 28, 2018 12:29 pm IST
न्यूजीलैंड में खेल जा रहें Super Smash Cup के 6वें मुकाबलें में Auckland का सामना Central Districts से होगा। Central Districts की बात की जाए तो टीम ने अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी।
वही Auckland की टीम का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में टीम को जहां अपनी पहली जीत की तलाश होगी। वही Central की टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखनें के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
Central Districts की टीम की बात की जाए तो टीम ने अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में Northern Districts पर शानदार 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। जहां कप्तान Tom Bruce ने बेहद विस्फोटक पारी खेल अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी।
टीम की गेंदबाजी पहले मुकाबलें में बेहद धारदार नजर आयी थी। टीम के सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए थे।
हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। कप्तान Tom Bruce को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें।
वही, दूसरी तरफ Auckland की टीम का पहला मुकाबला बिना किसी गेंद फेंके ही समाप्त हो गया था। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान Craig Cachopa, Mark Chapman, Glenn Philip जैसे शानदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी का धज्जियां उड़ाने का दम रखतें है।
वही टीम की गेंदबाजी में Matthew Quinn, Will Somerville, McClenaghan जैसे शानदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है।
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
Central Districts Playing 11
विकेटकीपर : Dane Cleaver
बल्लेबाज : J Clarkson, Christian Leopard, Tom Bruce (c), Will Young
ऑलराउंडर : Doug Bracewell, George Worker, Kieran Noema Barnett,
गेंदबाज : Seth Rance, Ben Wheeler, Felix Murray, Blair Tickner
Auckland Playing 11
विकेटकीपर – Glenn Philips
बल्लेबाज – Martin Guptil, Colin Munro, Craig Cachopa, Mark Chapman, Robbie O’Donnell
ऑलराउंडर – Donovan Grobbelaar
गेंदबाज – Matthew Quinn, Will Somerville, Lockie Ferguson, (Doubt : Ben Lister)
Central Districts Squad – Doug Bracewell, George Worker, Kieran Noema Barnett, J Clarkson, Christian Leopard, Tom Bruce (c), Will Young, Seth Rance, Ben Wheeler, Felix Murray, Blair Tickner willem Ludick, Dane Cleaver.
Auckland Squad – Glenn Philips , Martin Guptil, Colin Munro, Craig Cachopa, Mark Chapman, Robbie O’Donnell, Donovan Grobbelaar, Matthew Quinn, Will Somerville, Lockie Ferguson, Ben Lister, Roneel Hira.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Glenn Philips ज्यादा बेहतर विकल्प के तौर पर नजर आते है। Philip को यह फटाफट फॉर्मेंट बेहद रास आता है। वही उनके पास बेहद अनुभव भी मौजूद है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Tom Bruce, Martin Guptil, Colin munro, Mark Chapman सबसे अच्छी चॉइंस रहेंगें। Tom Bruce ने पिछले मैच में बेहद तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Munro इस फॉर्मेंट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक जानें जाते है। Mark Chapman पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Doug Bracewell, George Worker सबसे अच्छे ऑप्शन नजर आते है। Doug Bracewell का प्रदर्शन पिछले काफी समय से बेहद शानदार रहा है। वही Worker का बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकतें है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Will Somerville, Blair Tickner, Ben Wheeler सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है। Tickner ने पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही Will Somerville पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में नजर आए है।