Published on: Jan 5, 2019 10:45 am IST|Updated on: Jan 5, 2019 11:01 pm IST
CH-W vs OS-W Dream 11 Team Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: University Oval, Dunedin
Date & Time : 6 Jan 2018
न्यूजीलैंड में इन दिनों महिला सुपर स्मैश टी-20 टूर्नामेंट चल रहा है. टूर्नामेंट में सभी टीमों का लगभग आधा सफर खत्म हो गया है. इस समय टॉप पर अंक तालिका में वेलिंगटन ब्लेज की टीम है. जिन्होंने अब तक हुए 9 मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की है. जबकि दो मौकों पर हार मिली है.
वहीं, ओटागो स्पार्क्स और सेंट्रल हिंड्स की हालत खस्ता है. ओटागो को आठ मुकाबलों में तीन जीत और चार हार के साथ 14 अंक हासिल है. वहीं, सेंट्रल हिंड्स को अब भी एक अदद जीत की तलाश है. टीम ने सात मुकाबले सिर्फ हारे हैं. और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था.
दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ओटागो स्पार्क्स की कप्तान कैटी मार्टिन बढ़िया बल्लेबाजी कर रही हैं. पिछले सात मैचों में उनके नाम दो अर्धशतक की मदद से 156 रन है. सलामी बल्लेबाज डेविडसन रिचर्ड्स ने भी 155 रन अब तक बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में अनुभवी कास्पेरेक ने आठ और इ ब्लैक ने पांच विकेट हासिल किये हैं.
सेंट्रल हिंड्स के लिए वेन डेवेंटर ने सबसे ज्यादा 93 रन और मिकाएला ग्रेग ने 86 रनों का योगदान दिया है. हिंड्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट अब तक हन्नाह रोवे ने छह और वॉटकिंस ने पांच विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाज रोजमेरी मेयर ने भी पांच शिकार किये हैं.
Stay Tuned
Central Hinds Women :
Anlo van Deventer (c), Emily Cunningham, Kerry Tomlinson, Georgia Atkinson, Mikaela Greig, Hannah Rowe, Jess Watkin, Taila Hurley, Rosemary Mair, Esther Lanser, Kate Baxter, Natalie Dodd, Claudia Green.
Otago Sparks Women :
Katey Martin (c), Emma Black, Caitlin Blakely, Ella Brown, Eden Carson, Millie Cowan, Alie Davidson-Richards, Megan Gibs, Kate Heffernan, Polly Inglis, Bella James and Leigh Kasperek
Hanna Rowe, Anlo van Deventer, E Cunningham, Natalie Dodd, Jess Watkin, Kate Baxter, K Tomlinson, M Greig, G Atkinson, C Green, E Lanser,
Otago Sparks Women:
Leigh Kasperek, Alice Davidson-Richards, Emma Black, E Carson, M Gibbs, Kate Heffernan, C Blakely, E Brown, Polly Inglis, Millie Cowan,
विकेटकीपर : Katie martin को विकेटकीपर ही नहीं, इस फैंटसी टीम का कप्तान भी बना सकते हैं. अब तक 156 रन ठोक चुकी हैं.
बल्लेबाज : A Van Deventer के बल्ले से सात पारियों में 93 रन निकले हैं. E Cunningham बस विकल्प है. बाकी आप E Brown और M Cowan को टीम में जरूर लें, कोवान के बल्ले से 131 रन अब तक निकल चुके हैं.
ऑलराउंडर : AD Richards के बल्ले से इस टूर्नामेंट में काफी रन बने हैं. डेविडसन रिचर्ड्स ने 155 रन बनाए हैं. R Mair ने पांच तो Hannah Rowe ने छह विकेट लिए हैं.
गेंदबाज : L Kasperek ने सबसे ज्यादा आठ विकेट अपनी टीम के लिए हासिल की हैं. E Black ने पांच शिकार किये हैं. E Brown भी आपके पास ऑप्शन है.