DEN vs GUE Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Castel
Date & Time : 18/06/2019, 3:15 PM IST
लगातार तीन मैच हार चुकी गर्नसी की टीम आज डेनमार्क से भिड़ने वाली है. टी20 विश्वकप यूरोप फाइनल टूर्नामेंट में मेजबान गर्नसी का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. गर्नसी पहले ही हार की हैट्रिक लगा चुकी है.
अब टीम पहली जीत की तलाश में डेनमार्क के खिलाफ मैदान में उतरेगी. आपको बता दें, पिछले मैच में गर्नसी का सामना इटली से हुआ था. जहाँ, टीम को 11 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इटली ने 122 रनों का लक्ष्य दिया था.
जवाब में गर्नसी की पूरी टीम 110 रन ही बना सकी. हालांकि, टीम की ओर से फेरब्राचे ने 55 रनों की पारी जरूर खेली. वहीं, टिसिएर ने 17 रन देकर तीन विकेट भी अपने नाम किये.
दूसरी ओर, डेनमार्क ने दो मैच खेले हैं. एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में डेनमार्क ने नोर्वे को रोमांचक मुकाबले में 46 रनों से हरा दिया.
डेनमार्क ने सात विकेट गंवाकर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोर्वे की टीम 95 रन ही जोड़ सकी. डेनमार्क की ओर से इस मैच में अहमद ने तीन विकेट हासिल किये.
DEN vs GUE Team News
Guernsey की कप्तानी J Butler कर रहे हैं.
Ll Tissier टीम के विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं.
H Shah डेनमार्क के कप्तान हैं. साथ ही मैच विनर प्लेयर भी.
Denmark:
Hamid Mazhar Shah (C), Omar Hayat, Taranjit Singh Bharaj, Oliver Damgaard Hald, Anique Uddin, Rizwan Tariq Mahmood, Jino Jojo, Nicolaj Damgaard Lægsgaard, Anders Bülow, Saif Ahmad, Zishan Shah, Bashir Shah, Abdul Wahab Hashmi (WK), Delawar Khan
मैनचेस्टर के मैदान पर भारत पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठा रहे है बॉलीवुड के ये सितारें
Guernsey:
Joshua Butler (C), Ashley Wright, Ben Ferbrache, Lucas Barker, Oliver Newey (WK), Jordan Martel, Thomas Veillard, Thomas Kimber, Matthew Stokes, William Peatfield, Luke Le Tissier, David Hooper, Nicholas Buckle, Anthony Stokes
Denmark :
N Laegsgaard, H Shah, T Bharaj, D Khan, A Uddin, R Mahmood, O Hald, Zishan Shah, A hashmi, J Jojo, SA Ahmed
Guernsey:
A Wright, M Stokes, J Butler, L Barker, D Hooper, L Ferbrache, T Kimber, L Tissier, A Stokes, T Veillard, W Peatfiled
Guernsey :
J Butler ने तीन पारियों में 87 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक भी शामिल है.
LB Ferbrache ने भी तीन पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 77 रन ठोके हैं.
L Le Tissier के नाम चार विकेट दर्ज है. जबकि D Hooper और A Stokes ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये हैं.
Denmark :
H Shah ने दो पारियों में 56 रन बनाए हैं. इस दौरान 40 उनका हाई स्कोर रहा है. शाह के नाम टीम के लिए सबसे अधिक पांच विकेट भी दर्ज है.
OD Hald और S Ahmed ने तीन विकेट हासिल किये हैं.
N Laegsgaard ने तीन विकेट लेने के अलावा दो पारियों में 23 रन भी बनाए हैं.