Published on: Apr 27, 2019 11:54 pm IST|Updated on: Apr 28, 2019 5:15 pm IST
CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 29वें मैच में शानदार फॉर्म में चल रही Cape Cobras की टीम का आमना सामना Dolphins के साथ होगा। Dolphins की टीम ने अपने आखिरी मैच में Knights की टीम को मात देकर वापसी की है। जबकि Cape Cobras की टीम को अपने पिछले मैच में Lions के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में केप कोबराज की टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। वही, Dolphins की टीम अपने जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी।
Cape Cobras की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 9 मैचों में से 5 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि आखिरी मैच में टीम को Lions के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। इस सीजन शानदार लय में नजर आए टीम के बल्लेबाज पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। टीम की ओर से Jason Smith ने सबसे अधिक 49 रनों पारी खेली थी।
वही, दूसरी तरफ Dolphins की टीम ने पिछले मैच में Knights के खिलाफ जीत दर्ज कर वापसी की है। टीम के स्टार बल्लबाज Vaughn van Jaarsveld ने आखिरी मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। Jaarsveld ने 69 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 112 रन बनाए थे।
वही, गेंदबाजी में Preenalan Subrayen ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Robert Frylinck ने भी दो विकेट झटके थे।
Venue – Kingsmead, Durban
Date&Time – 28th April, 6:00 PM
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने स्कावड का ऐलान नहीं किया है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
Dolphins Playing 11
विकेटकीपर – Morne van Wyk
बल्लेबाज -Khaya Zondo (c), Sarel Erwee, Marques Ackerman, Cody Chetty,
ऑलराउंडर -A Phehlukwayo, S Makhanya
गेंदबाज -R Frylinck, K Maharaj, Daryn Dupavillon, P Subrayen,
Cape Cobras Playing 11
विकेटकीपर: D Bedingham
बल्लेबाज: Hashim Amla, J Malan,
ऑलराउंडर: V Philander, G Linde, J Duminy, A Mgijima, J Smith
गेंदबाज: R Kleinveldt, T Bokako, , Nkululeko Serame
Dolphins Squad –
Cape Cobras Squad –