EN-W vs AU-W Dream 11 Team महिला WT20 फाइनल Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Nov 24, 2018 1:19 am IST|Updated on: Nov 24, 2018 10:42 pm IST

EN-W vs AU-W Dream 11 Team | इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला टी20 फाइनल

EN-W vs AU-W Match Prediction | Who Will win Today’s Match 

 

ICC Women’s T20 World Cup 2018

Match Details:

Venue: Sir Vivian Richards Stadium, Antigua

Time: 5:30 AM

Date: 25 Nov 2018

 

EN-W vs AU-W Match Preview

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट को दो फाइनलिस्ट मिल चुका है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमें फाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने जहाँ डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, इंग्लैंड ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया. आपको बता दें, ये तीसरा मौका होगा जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में मुकाबला होगा.

 

England Womens

एंटीगुआ में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जबकि जेमिमा रोड्रिगेज के बल्ले से 26 रन निकले. पूरी टीम 20वें ओवर में सिमट गयी. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाईट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. तो वहीं, क्रिस्टी गोर्डन और सोफी को दो-दो विकेट मिले.

 

इसके बाद इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं जोड़ सकी. डेनियली व्याट आठ रन बनाकर आउट हुईं. तो टैमी ब्यूमोंट महज 1 रन पर पवेलियन लौट गयीं. इसके बाद ऑलराउंडर नैटली सीवर और विकेटकीपर एमी जोंस ने खूंटा गाड़ा. और अर्धशतक ठोककर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. जोंस ने 53 और सीवर ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. बता दें, इंग्लैंड एक बार साल 2009 में महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं.

 

Australia Womens 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को 71 रनों से हरा दिया. और लगातार पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कदम रखा. बता दें, ऑस्ट्रेलिया एक मात्र टीम है जिसने इसे लगातार तीन बार अपने नाम किया है. सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज को महज 71 रन पर ढेर कर मुकाबला 71 रन से अपने नाम किया. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हिली ने सबसे अधिक 46 रन बनाए. जबकि कप्तान मेग लानिंग ने 31 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी, डेलिसा किमिंस और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट हासिल किए. आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट पर सबसे ज्यादा तीन बार कब्जा जमाया है.

 

EN-W vs AU-W Team News

 

EN-W vs AU-W Head to Head

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 31 टी20 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 17 मैचों में बाजी मारी है. 14 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के पाले गया है.

 

EN-W vs AU-W Full Squad

Australia Women

Rachael Haynes, Megan Schutt, Elyse Villani, Alyssa Healy (wk), Meg Lanning (c), Ellyse Perry, Nicole Bolton, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Nicola Carey, Ashleigh Gardner, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Tayla Vlaeminck

 

England Women

Heather Knight, Danielle Hazell, Anya Shrubsole, Danielle Wyatt, Tammy Beaumont, Katherine Brunt, Jenny Gunn, Amy Ellen Jones, Natasha Farrant, Natalie Sciver, Lauren Winfield, Sophie Ecclestone, Kirstie Gordon, Linsey Smith, Sophia Dunkley Brown

 

CTB VS PR DREAM11 मजांसी सुपर लीग MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

 

EN-W vs AU-W Playing 11

England Women :

विकेटकीपर : Amy Ellen Jones (wk)

बल्लेबाज : Danielle Wyatt, Tammy Beaumont,  Heather Knight (c), Lauren Winfield

ऑलराउंडर : Sophia Dunkley, Natalie Sciver

गेंदबाज : Sophie Ecclestone, Danielle Hazell,  Anya Shrubsole, Kirstie Gordon (Doubt:Linsey Smith, Kathrine Brunt )

 

Australia Women:

विकेटकीपर : Allysa Healy

बल्लेबाज : Meg Lanning, Beth Mooney, Elyse Villani, Rachael Haynes (Nicole Bolton)

ऑलराउंडर : Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Sophie Molineux

गेंदबाज : Megan Schutt, Georgia Wareham, Delissa Kimmince  (Doubt: Tayla Vlaeminck)

 

EN-W vs AU-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर: A Healy गजब फॉर्म में है. एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया की हर जीत में शामिल रही हैं. वहीं, A Jones का बल्ला पिछले मैच में जमकर बोला था. जोन्स ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. जबकि हिली ये काम शुरू से ही करती आयीं हैं.

 

बल्लेबाज : इंग्लैंड की तरफ से D Wyatt, T Beaumont को जरूर लेना चाहूंगा। व्याट और का बल्ला जरूर खामोश रहा है. लेकिन, ये दोनों खिलाडी पिछली बार एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कीथी। व्याट ने तो टी20 शतक भी जड़ा था. कप्तान Heather Knight को भी आप टीम में शामिल कर सकते हैं.

 

ऑलराउंडर : N Sciever और Ellyse Perry  वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर है. और दोनों टीमों की ताकत ऑलराउंडर पर ही टिकी है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से A Gardner उम्दा खिलाड़ी हैं. और गजब का स्ट्रोक लगाती हैं. पिछले मैच में Sophie Dunkley ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

 

गेंदबाज : ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Megan Schutt तो इंग्लिश की ओर से A Shrubsole मुख्य गेंदबाज होंगी। दोनों ही गेंदबाज अपनी टीम की लीडिंग विकेटटेकर हैं इस वक्त. और इनदोनों गेंदबाजों पर टीम की पेस अटैक पूरी तरह निर्भर रहती है. तीसरी गेंदबाज के रूप में आप K Gordon को ले सकते हैं.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article