इंग्लैंड बनाम भारत : पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए ड्रीम 11 भविष्यवाणी और टीम अपडेट

Published on: Jul 11, 2018 6:24 pm IST|Updated on: Jul 11, 2018 6:24 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

इंग्लैंड बनाम भारत : पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए ड्रीम 11 भविष्यवाणी और टीम अपडेट

तीन T20 मैचों की सीरीज़ को 2 – 1 से अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम की नज़र अपनी

कामयाबी फिर से दोहराने की होगी। भारतीय टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला

की शुरुआत करेगा।

T20 सीरीज़ के पहले मैच में जहां भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर लिया था लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड

ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम को आसानी से हरा दिया था जबकि अंतिम मैच पर भारत ने कब्ज़ा जमाते हुए

सीरीज़ कब्ज़ा कर लिया। इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए एक और अच्छे संकेत देखने को मिला है। अलग अलग

मैच में अलग अलग खिलाड़ियों ने मोर्चा संभालते हुए टीम को संभाला है।

दूसरी ओर इंग्लैंड की बात करें तो घरेलू टीम को पहले ही सीरीज़ में मिली हार ने इसे बैकफुट पर धकेल दिया है लेकिन

इंग्लैंड ज़रूर जल्दी से जल्दी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। अगले साल इंग्लैंड एकदिवसीय विश्व कप की भी

मेज़बानी करेगा ऐसे में इंग्लैंड के लिए भी काफी अच्छा मौका है की वह खुद को बेहतर तरीके से इसके लिए तैयार कर

सके। मौजूदा इंग्लैंड की टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें खुद के क्षमता अनुसार प्रदर्शन करना होगा तभी इंग्लैंड

भारतीय टीम से पार पा सकता है।

टीम अपडेट

भुवनेश्वर कुमार T20 सीरीज़ के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह इससे उभर रहे हैं।

इंग्लैंड की ओर से मैच में जोए रूट को मौका मिल सकता है जिन्हें T20 मे मौका नही मिला था।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड:

विकेट कीपर: जोस बटलर

बल्लेबाज़: जॉनी ब्रिस्टो, जेसन रॉय, इयॉन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, जोए रूट

ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स

गेंदबाज: डेविड वैली/ मोइन अली, जैक बॉल, आदिल रशिद, लिअम प्लांकेट

भारत

विकेट किपर: एम.एस धोनी

बल्लेबाज़: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, लोकेश राहुल

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या

गेंदबाज: सिद्धार्थ कौल/ भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल

Previous Article
Next Article