Published on: Jan 22, 2019 7:14 pm IST|Updated on: Jan 23, 2019 1:49 pm IST
ENG vs WI Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Kensington Oval, Bridgetown, Barbados
Date & Time : 23Jan 2019, 7:30 PM IST
ऑस्ट्रेलिया से एशेज में पिटने के बाद इंग्लैंड की टीम जबरदस्त वापसी की. भारत को 4-1 से धोने के बाद श्रीलंका का सूपड़ा भी साफ किया. इंग्लैंड टीम इस समय दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है. और मौजूदा समय में ये जो रूट और इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम कहीं भी किसी भी टीम को धूल चटा सकती है.
साल 2018 की खट्टी-मिट्ठी यादों को छोड़ अब जो रूट की टेस्ट टीम विंडीज में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. इंग्लैंड कैरिबियाई धरती पर तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा.
दूसरी ओर, जेसन होल्डर की अगुवाई वाली विंडीज टीम बुरे दौर से गुजर रही है. यहाँ तक कि बांग्लादेश जैसी निचले पायदान पर काबिज टीम विंडीज को मात दे रही है. इस बार वेस्टइंडीज अपने घर में खेलेगा. ऐसे में यहाँ घरेलू कंडिशन का उन्हें फायदा मिलेगा.
लेकिन, टीम में कई कमजोरियां है जो होल्डर के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. शाई होप, शिमरोन हेटमेयर और ओशेन थॉमस के रूप में कुछ उम्मीदें अब भी बाकी है. अपनी सरजमीं पर विंडीज इंग्लैंड को कैसे टैकल करती है? ये आने वाला वक्त ही बताएगा.
इंग्लैंड और विंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
Olly Stone चोट के कारण बाहर हो गये हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज Mark Wood को लाया गया है.
विंडीज टीम में A Joseph, J Campbell और S Brooks जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. साथ ही अनुभवी बल्लेबाज Darren Bravo को टीम में बुलाया गया है.
Ben Foakes विकेटकीपर के तौर पर खेल सकते हैं. जबकि टेस्ट में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं.
England :
Joe Root(c), Moeen Ali, James Anderson, Jonny Bairstow, Stuart Broad, Rory Burns, Jos Buttler, Sam Curran, Joe Denly, Ben Foakes, Keaton Jennings, Jack Leach, Adil Rashid, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood
West Indies:
Jason Holder(c), Kraigg Brathwaite, Darren Bravo, Shamarh Brooks, John Campbell, Roston Chase, Shane Dowrich, Shannon Gabriel, Shimron Hetmyer, Shai Hope, Alzarri Joseph, Kemar Roach, Jomel Warrican, Oshane Thomas
विकेटकीपर : Ben Foakes
बल्लेबाज : J Bairstow, K Jennings, J Root, J Buttler, R Burns
ऑलराउंडर : Ben Stokes, Moeen Ali (Doubt : Sam Curran)
गेंदबाज : James Anderson, S Broad
विकेटकीपर : Shane Dowrich
बल्लेबाज : K Brathwaite, Shimron Hetmeyer, Darren Bravo, Shai Hope, John Campbell
ऑलराउंडर : Jason Holder, Roston Chase
गेंदबाज : Kemar Roach, Shannon Gabriel (Doubt :Jomel Warrican, Alzarri Joseph)
विकेटकीपर : Ben Foakes इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था और पहले मैच में ही शतक जड़कर इतिहास रचा था.
बल्लेबाज : J Bairstow, J Root तो आपकी टीम में होना ही चाहिए. इसके अलावा Shai Hope और Jos Buttler को जरुर लें. इन चारों बल्लेबाजों से आप बड़ी पारी की उम्मीद कर सकते हैं. पांचवें बल्लेबाज के तौर पर S Hetmyer और K Jennings को ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : M Ali और B Stokes दोनों ही खिलाड़ी आपको ज्यादा से ज्यादा फैंटसी अंक दिला सकते हैं. भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी ने जीत में अहम भूमिका निभायी थी. मेजबान टीम की ओर से R Chase और Jason Holder सही विकल्प हैं.
गेंदबाज : S Gabriel विंडीज के मुख्य गेंदबाज हैं. K Roach दूसरे विंडीज के गेंदबाज होंगे. जिन्हें लेना सही रहेगा. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से S Broad और J Anderson को ले सकते हैं. ब्रॉड ने पिछले दिनों प्रैक्टिस मैच में हैट्रिक भी लिया था.
विराट बने आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान, बुमराह-रोहित के साथ इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह